बदायूँ : राष्ट्रीय लोक दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जनपद बदायूं के जिला अध्यक्ष आसिफ सैफी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि मणिपुर में हुई जातीय हिंसा व महिलाओं का सामूहिक दुष्कर्म व निर्वस्त्र कर घुमाने पर भारत सरकार व मणिपुर राज्य की सरकार चुप क्यों है। एक तरफ भारत सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया वह भी फ्लॉप होता हुआ नजर आ रहा है ।
भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी से मैं आग्रह करूंगा की भारत सरकार ने दुष्कर्म पर जो नए कानून बनाए हैं , उन्हें तत्काल प्रयोग में लाया जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए मैं तो यही कहूँगा कि इन आरोपियों को फांसी ही दी जाय ताकि पीड़ितों के लिए न्याय मिले और पीड़ितों को एक- एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए।
साथ ही आसिफ सैफी ने यह भी कहा कि मैं मणिपुर के राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से अपील करता हूं मुख्यमंत्री नोंगथोम्बम बीरेन सिंह को तत्काल निष्क्रिय किया जाए। ताकि एन बीरेन सिंह जी के लिए पता रहे कि वह मुख्यमंत्री पद को सही से नहीं संभाल पाए और भविष्य में किसी नेता से ऐसी कोई गलती ना हो