UttarPradesh Balrampur Tulsipur| आज कल एक चेहरा जो की पूर्वांचल (उत्तर प्रदेश) में चर्चा का विषय बना हुआ है, वो है ज़ेबा रिज़वान। आप को बता दें कि ज़ेबा पूर्व सांसद रिज़वान ज़हीर की सपुत्रि हैं।
ज़ेबा रिज़वान, तुलसीपुर विधानसभा की जानी मानी हस्ती हैं। यहां के लोग जेबा के संघर्ष की दात देते हैं और लोग इनका जमकर समर्थन करते हैं। इन्हें समाजवादी पार्टी ने महिला सभा का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया था।
इनके पिता ने बेटी के साथ अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। जेबा ने कहा है कि वह महिलाओं के सम्मान और संघर्ष के लिए हमेशा लड़ाई लड़ती रहेंगी। वह अपने बयानों से हमेशा विपक्ष को लथेड़ती रहती हैं और तुलसीपुर के लोगों का दिल जीत लेती हैं।
आप को बता दें की पिछले महीने तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फ़िरोज़ खां की हत्या के आरोप में ज़ेबा सहीत ज़ेबा के पति और ज़ेबा के पिता रिज़वान ज़हीर को हिरासत मे लिया गया है।
ज़ेबा रिज़वान के जेल जाने से यहाँ की जनता मे बहुत गुस्सा है। बहुतायत का मानना है कि ज़ेबा निर्दोष हैं और उनको साज़िश मे फसाया गया है ताकि वह चुनाव न लड़ सकें। कहा जा रहा है कि पार्टी मे कुछ लोग जो ज़ेबा रिज़वान और उनके पिता को पहले से पसंद नही करते थे उन लोगों ने इस मौके का फायेदा उठा के अखिलेश यादव पे दबाव डलवाया ताकि ज़ेबा रिज़वान को टिकट ना मिल सके। अंत मे जब टिकट ना मिला तब ज़ेबा रिज़वान ने निर्दलिये ही जेल से चुनाव लड़ने का फैसला लिया।
जाने कहां से लड़ रही जेबा रिजवान चुनाव:-
जेबा रिजवान 291 विधानसभा तुलसीपुर से चुनावी मैदान में उतरी है। यह यहां से निर्दलीय प्रत्याशी है इनका चुनाव निशान कप प्लेट है। जेबा को तुलसीपुर विधानसभा के लोगों का पूर्ण समर्थन प्राप्त है।
जेबा इस बार चुनावी मैदान में समाज के वंचित व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा और महिलाओं के सम्मान हेतु मैदान में खड़ी है। वह कहती है यह समय कठिन है जब सम्पूर्ण विपक्ष उनके विरोध में खड़ा है लेकिन वह हार नहीं मानेगी। उनके हौसला बुलंद हैं।
जेबा कहती हैं मेरी जीत सिर्फ मेरी नहीं बल्कि पूरे तुलसीपुर की जीत होगी मुझे विश्वास है तुलसीपुर मेरे साथ है।जेबा का कहना है की तुलसीपुर विधानसभा उनके लिए चुनावी रण नहीं बल्कि उनका परिवार है। यहां के लोगों की सुरक्षा उनका धर्म है और क्षेत्र का विकास उनके लिए सर्वोपरि धर्म है।
मुनासिब दामों पर डिजिटल विज्ञापन हेतु संपर्क करें।
पहले 5 लोगों को भारी छूट।
9927373310