(बदायूं) राष्ट्रीय लोकदल संगठन का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जंयत चौधरी की सहमति से रालोद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष माननीय आरिफ महमूद जी के आदेशानुसार मोहम्मद उस्मान रोहिलखण्ड क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बदायूँ शेखुपुर निवासी आसिफ सैफी को रालोद अल्पसंख्यक सभा बदायूँ का जिलाअध्यक्ष नियुक्त किया ।
इस मौके पर जिलाअध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया राष्ट्रीय लोकदल का विस्तार के साथ आसिफ सैफी को रालोद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की कमान देते हुये जिलाअध्यक्ष बनाया गया है उम्मीद है नवनियुक्त जिलाअध्यक्ष जी पार्टी की विचारधारा को बढाते हुये जंयत चौधरी का मिशन आगे बढायेंगे तथा हमेशा किसानों नौजवानों छात्रो अल्पसंख्यकों के हक के लिए लडेगे ।
राष्ट्रीय लोकदल किसानों की पार्टी है
नवनियुक्त अध्यक्ष आसिफ सैफी ने कहा रालोद हाईकमान ने जो जिम्मेदारी मुझे सौपी है मै पूरी ईमानदारी से उसे निभाऊंगा और राष्ट्रीय लोकदल के लिए काम करूंगा मुझे इतनी बढी जिम्मेदारी देने के लिए रालोद हाईकमान का मै आभार व्यक्त करता हूँ जल्द ही मै अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की जिला कमेटी का विस्तार करूंगा.
इस मौके पर बधाई देने बालो मे योगेश यादव, कौशिक प्रताप सिंह, सोमेंद्र यादव चौधरी प्रमोद कुमार,अकरम रजा , गौरव कुमार सिंह ने नवनियुक्त अल्पसंख्यक जिलाअध्यक्ष को बधाई दी