उत्तरप्रदेश| प्रदेश में होने वाले चुनाव से पूर्व मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और सत्ताधारी दल के मुखिया योगी आदित्यनाथ आमने सामने आ रहे हैं और एक दूसरे पर सोशल मीडिया के जरिए जमकर प्रहार कर रहे हैं। जहां अभी कुछ ही घण्टों पहले योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर अखिलेश को जिन्ना प्रेमी बताया वहीं अब अखिलेश ने योगी पर पलटवार किया है।
अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, प्रदेश की सत्ताधारी सरकार प्रदेश के किसानों के लिए अभिशाप बन गई है। उन्होंने आपने सोशल मीडिया पर एक खबर साझा की है जिसमे एक किसान ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने इस आत्महत्या का दोष योगी सरकार पर मड़ दिया है और उन्हें किसानों के लिए अभिशाप बताया है।
भाजपा सरकार किसानों के लिए अभिशाप बन गयी है!
बदायूं में आर्थिक तंगी से तंग किसान ने की खुदकुशी, बेहद दुःखद!
शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना!
"किसानों का इंक़लाब, होगा
22 में बदलाव होगा" pic.twitter.com/cy3eLvD5s8— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 18, 2022