उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश में जारी सियासी गठजोड़ के बीच यहां हिन्दू बनाम मुस्लिम की राजनीति भी खूब सुर्खियां बटोर रही है। एक ओर हिन्दू नेता योगी आदित्यनाथ मैदान में है तो दूसरी ओर मुस्लिम नेता और एआईएमआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी मैदान हैं। दोनो में तर्क वितर्क भी जमकर देंखने को मिल रहा है। वहीं यह आय दिन एक दूसरे पर कटाक्ष करते नज़र आ रहे हैं।
अब इन बीच एआईएमआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने एक ट्वीट कर पुनः सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “कठ-मुल्ला” जैसे शब्द का इस्तेमाल एक मुख्यमंत्री को ज़ेब नहीं देता। लेकिन जिसकी विचारधारा नफ़रत की बुनियाद पर बनी हो, उस से और किसी चीज़ की उम्मीद भी नहीं कर सकते। ये सोच तालिबान की सोच से कम-अज़-कम 70 साल पुरानी है।
उन्होंने बिना किसी का नाम लिए एक ऐसे व्यक्ति को इंगित कर दिया जो मुस्लिम को टारगेट कर बयान देता है और संवैधानिक पद की गरिमाओ को लांघता है।
“कठ-मुल्ला” जैसे शब्द का इस्तेमाल एक मुख्यमंत्री को ज़ेब नहीं देता। लेकिन जिसकी विचारधारा नफ़रत की बुनियाद पर बनी हो, उस से और किसी चीज़ की उम्मीद भी नहीं कर सकते। ये सोच तालिबान की सोच से कम-अज़-कम 70 साल पुरानी है।
pic.twitter.com/7btRdY7Mfz— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 18, 2022
By. Priyanshi Singh