महिला कांस्टेबिल ने कराया पत्रकार पर झूठा मुकद्दमा दर्ज

जनपद हाथरस की सादाबाद कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल द्वारा मनगढ़ंत कहानी बनाकर पत्रकार को झूठे केस में फसाने की धमकी देते हुये झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। जिसको लेकर पत्रकारों में पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है।

पत्रकारों ने डीआईजी दीपक कुमार से न्याय की गुहार लगाते हुये पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराकर पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलानेकी मांग की है।

महानगर के पत्रकार सत्यवीर सिंह यादव पर महिला कांस्टेबल द्वारा मनगढ़ंत कहानी बनाकर पत्रकार को छेड़छाड कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाकर हाथरस गेट थाने में कराया मुकदमा दर्ज करा दिया है।

पत्रकार सत्यवीर सिंह ब्यूरो चीफ जनपद अलीगढ़ से समाचार पत्र राष्ट्रीय खबर के लिए समाचार संकलन का कार्य कर रहे हैं। जिनके खिलाफ सादाबाद थाने में तैनात महिला हेड कांस्टेबल शालिनी शर्मा ने ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए थाना हाथरस गेट में मुकदमा पंजीकृत कराया है ।

पत्रकार सत्यवीर सिंह अपने आप को निर्दोष बताते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक को शिकायती पत्र देकर संबंधित प्रकरण की सत्यता जानकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

डीआईजी पूरे प्रकरण की निष्पक्ष दोबारा से जांच कराकर कार्रवाई कराएं जिससे कि पत्रकार अपने कार्य को निष्पक्ष और निडर होकर कार्य कर सकें।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra