खिरिया बाग की महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी और योगी को भेजी राखी कहा हमारी जमीन न छीनी जाए

खिरिया बाग, आजमगढ़ 27 अगस्त 2023. पिछले 10 महीने से अधिक समय से एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के नाम पर जमीन छीने जाने का विरोध कर रही महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी और योगी को राखी भेजकर गुहार लगाई कि उनकी जमीन न छीनी जाए.

आंदोलनरत सुनीता, किस्मती, बिंदु, नीलम समेत सैकड़ों महिलाओं ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार भाई, बहन के अटूट बंधन का त्योहार है. हमारे समाज में संबंधों का बड़ा महत्त्व है. जमीन हमारी माता है, इस धरती माता का सौदा करके हम गांव के आपसी भाईचारे के संबंधों को नहीं खत्म होने देंगे.

मां के बगैर भाई, बहन कैसे रह सकते हैं. ऐसे में एयरपोर्ट के नाम पर हमारी जमीन न छीनी जाए, विस्तारीकरण परियोजना को रद्द किया जाए.

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store