उत्तरप्रदेश| प्रदेश मे जारी चुनावी संग्राम के बीच उत्तरप्रदेश के जिला हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा में एआईएमआईएम प्रत्याशी फुरकान चौधरी की रैली में एक युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिसके बाद कार्यक्रम में अफरा तफरी मच गई और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर वापस गए।
सूत्रों के मुताबिक इस रैली में कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। पुलिस मामले की कार्यवाही कर रही है। बताया जा रहा है जब एआईएमआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी यहां पहुंचे तो लोगो ने उनको घेर लिया और उनके स्वागत में नारे बाजी आरम्भ करदी।
बताया जा रहा है गांव राजपुर निवासी जावेद अपने समर्थकों के साथ वैठ पहुंचा था यहां वह ओवैसी को देखने आया था। भीड़ के चलते वह एक ट्रक की छत पर चढ़ गया और बिजली की चपेट में आ गया । 11 हजार लाइन से करंट लगते ही वह झुलस गया। युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उसका इलाज चल रहा है। वहीं इस घटना के बाद ओवैसी के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया।
By.Priyanshi Singh