इम्तिहान के पर्चे के लिए बनाई जाने वाली कस्टडी चयन की कमियों का फायदा उठाकर पेपर लीक करवाया गया जिसके चलते 2000000 लोग परेशान हुए इसके जिम्मेदार कौन है? अधिकारी या सरकार की लापरवाही क्योंकि 2017 के बाद तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा मामला है जहां इम्तिहान की पर्ची लिक हुआ।
वही इस कांड के बाद योगी सरकार ने लिप्त लोगों पर रासुका लगाने की बात कही है हाला रासुका की हकीकत क्या है पिछले कुछ सालों में किसी से छुपा नहीं है।
एसटीएफ ने 29 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें यूपी बिहार के सर्वज्ञान मिलकर 5 लाख में पर्चा बेचने की साजिश रची थी।
2017 में योगी सरकार के आने के बाद उत्तर प्रदेश में काफी वक्त से इस तरह के छोटे बड़े इम्तिहान भर्ती के पर्चे लिक होते रहे सीपीएमटी से लेकर ट्यूबवेल ऑपरेटर तक के पर्चे शामिल है 2017 से लेकर अब तक आठवीं बार पर्चा लीक हुआ है।
2017 में सब इंस्पेक्टर भर्ती का परिचय लिक हुआ।
2018 में यूपी लोक सेवा आयोग की एलटी ग्रेड का पर्चा लीक हुआ।
2018 पावर कॉरपोरेशन में भर्ती का पर्चा लीक हुआ।
2018 में पुलिस भर्ती इंतिहान का पर्चा लीक हुआ।
2018 में अधीनस्थ सेवा भर्ती का पर्चा लीक हुआ।
2018 मैं स्वास्थ्य विभाग प्रमोशन इम्तिहान का पर्चा लीक हुआ।
2018 मैं ट्यूबवेल ऑपरेटर भर्ती का परिचालक हुआ।
2018 मैं सिपाही भर्ती इम्तिहान का पर्चा लिक हुआ।
2021 में अब की टीम चौहान का पर्चा लिक हुआ।
वही यूपी UPTET Exam Papper Leak 2021 को लेकर बीजेपी एमपी वरुण गांधी भाजपा सरकार पर जिसके वह नेता भी हैं उन पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा योगी सरकार पर निशाना साधते हुए अधिकांश शिक्षण संस्थानों के मालिक राजनीतिक रसूखदार हैं इन पर करवाई कब की जाएगी और उन्होंने युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बताया उन्होंने यहां तक लिखा दलदल की छोटी मछलियां पर करवाई से काम नहीं चलेगा उनके राजनीतिक संरक्षण शिक्षा माफियाओं पर योगी सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।
वरुण गांधी ने ट्विटर के जरिए योगी सरकार से पूछा कि राजनीतिक रशुख पर्चा लीक करने वाले संरक्षक पर कार्यवाही कब होगी अब ऐसे समय उत्तर प्रदेश आगमी up vidhansabha 2022 होने हैं वरुण गांधी का यह विपक्षी दलों के लिए योगी सरकार पर निशाना साधने का हथियार बन सकता है।
भाजपा सांसद वरुण गांधी लगातार अपनी सरकार केंद्र में बैठी मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार पर लगातार किसी ना किसी बहाने निशाना साधते रहते हैं कभी कृषि कानून बिल पर तो अब इस मामले पर खुल कर बोले.