उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच भाजपा ने प्रदेश में अपनी सत्ता का जलवा बिखेरने के लिए अपना नया गीत लॉन्च कर दिया है। भाजपा का यह गीत पूरे उत्तरप्रदेश के लोगों को आकर्षित कर रहा है और उन्हें आकर्षित कर रहा है।
इस गीत का वीडियो उत्तरप्रदेश भाजपा के ट्वीटर हैंडल से शेयर किया गया है। भाजपा की तरफ से जारी ट्वीट में कहा गया है की
प्रयागराज से मथुरा, काशी तक
लखनऊ से लेकर झांसी तक
अयोध्या से बिठूर तक
शहर-गांव सब दूर-दूर तक
गाजीपुर से गाजियाबाद से
यूपी भर में शंखनाद से
सुनाई पड़ती है यही हुंकार
यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार
#फिर_से_बीजेपी
वहीं भाजपा के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया कर रहे हैं। विकास शर्मा नाम के यूजर लिखते हैं की तो ये हो रहा है जनता के पैसे से?? एजुकेशन बजट में कटौती, रोजगार गायब, मेडिकल बजट में कटौती लेकिन प्रचार प्रसार के लिए पैसे है?? ऑक्सीजन के लिए हॉस्पिटल बेड के लिए पैसे नहीं है लेकिन नेता जी की चोरियों और भ्रष्टाचार को ढकने के लिए पैसे है?? जनता को।मूर्ख बनाना छोर दो भाजपा!!
प्रयागराज से मथुरा, काशी तक
लखनऊ से लेकर झांसी तक
अयोध्या से बिठूर तक
शहर-गांव सब दूर-दूर तक
गाजीपुर से गाजियाबाद से
यूपी भर में शंखनाद से
सुनाई पड़ती है यही हुंकार
यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार#फिर_से_बीजेपी pic.twitter.com/VkvEP4ntuX— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 21, 2022
By. Priyanshi Singh