उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश चुनाव का आज अंतिम चरण है सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। विपक्ष और पक्ष एक दुसरे पर अपने शब्दिक गाण्डीव से प्रहार कर रहे हैं। अब इस बीच धर्म की नगरी शिव पूरी काशी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक जनसभा को सम्बोधित किया और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, मैंने आज तक किसी धर्म मे यह नहीं सुना था कि झूठ बोलो लेकिन पिछले दशक में सब देख लिया।
मैं अपनी बहन को कहना चाहता हूं यह वोट धर्म पर नहीं झूठ पर लिए जा रहे हैं। मैं स्टेज पर खड़े होकर यह कभी नहीं कहूंगा कि आपके खाते में 15 – 15 लाख की धनराशि आएगी। अब आपको मेरा कथन अच्छा लगे या बुरा लेकिन मैं आप लोगों की इतनी इज्जत करता हूँ कि मैं झूठ नहीं बोलना चाहता। मोदी आते हैं जनसभा को सम्बोधित करते हैं और कहते हैं उन्होंने हिन्दू धर्म की रक्षा की मैं आप लोगों को बता दूं उन्होंने हिन्दू धर्म की नहीं झूठ की रक्षा की है।
बता दें 7 मार्च को उत्तरप्रदेश में अंतिम चरण के लिए मतदान होना है और 10 मार्च को यूपी में किसका डंका बजेगा इसका नतीजा सामने आ जायेगा। यूपी में प्रियंका के नेतृत्व में कांग्रेस ने अपनी अच्छी धमक बना रखी है। कांग्रेस आज महिलाओं के बीच उभर कर खड़ी हुई है महिलाएं प्रियंका गांधी का सम्मान करती है और उनकी जमीनी राजनीति से बेहद प्रभावित है। अब ऐसे में 10 मार्च को देखना यह होगा कि प्रियंका के नेतृत्व में यूपी में कांग्रेस ने किंतनी अच्छी धमक बनाई है और प्रियंका की जमीनी राजनीति कितना जलवा बिखेर पाई है।
By. Priyanshi Singh