जिला बिजनौर के ग्राम पंचायत गोकलपुर क़ासम व मुर्तजापुर बुलाक़ी उर्फ़ पैदा के MIA मज़हरुल उलूम मे तीरंगा यात्रा के बाद बड़ी शान व शौकत के साथ यवमे जम्हूरिया का जशन मनाया गया
जिस मे मौजूद रहे निरंजन प्रधान ग्राम गोकलपुर क़ासम व मोहित ग्राम प्रधान मुर्तजापुर बुलाक़ी ने कहा की हमारा मुल्क 1947 मे आज़ाद हुवा और डॉ भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में 1950 को संविधान बना और उसमें तमाम मज़हब की इज़्ज़त करते हुवे अपने-अपने मजहबी एतबार से अपने-अपने इबादत को करने का हक़ मिला और अपनी जिंदगी गुजारने का दस्तूर मिला
कारी अनीस अहमद पूर्व ग्राम प्रधान पैदा ने लोगों से मुखातिब होते हुवे कहा की हमरे इस मुल्क मे हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई ने मिलकर जो मुल्क को आज़ाद कराया था उसी मुहब्हत से हमे खास कर आपने ग्राम को सजाना है उस के बाद पूर्व प्रधान ने कहा मदरसे मे तक़रीबन बीस सालों के बाद ऐसा प्रोग्राम देखने को मिला इस लिये मे कहता हूँ के कारी मुहम्मद असलम क़ासमी हमारे ग्राम के लिये अनमोल तोहफा है हम सब को इनकी क़दर करनी चाहिये और क़दम से क़दम मिला कर इन का साथ देना चाहिये ताकी आने वाले वक़्त मे हमारे मदरसे से दीन और दुन्या की तालीम हासिल करके हमारे बच्चे मुल्क की हिफाज़त के लिये हर महकमे मे काम मरें.
इन के बाद ग्राम की पुलिस चौकी इंचार्ज ने अपनी पूरी टीम व छेत्र की 112 पुलिस टीम के साथ मदरसे के बच्चों का सुवागत किया और बच्चो से पढ़ाई पर ज़ियादा धियान देने की अपील किय.
प्रोग्राम के बाद मुहम्मद असलम क़ासमी नाज़िम ए आला MIA मज़हरुल उलूम पैदा जिला बिजनौर ने प्रोग्राम मे आये हुवे सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया
प्रोग्राम में मौजूद रहे
मोहम्मद आमिर इकबाल
मोहम्मद नासिर
मोहम्मद शाहबाज
मोहम्मद खालिद शेख डॉ अतीक एहमद
डॉ मोहम्मद आसिफ
एडवोकेट वसीम अहमद
हाजी मोहम्मद यूसुफ
हाजी मुख्तार अहमद
मुफ्ती फहीम अहमद इमाम व खतीब जमा मस्जिद पैदा
कारी मोहम्मद आबिद इमाम अली मस्जिद पैदा
कारी मोहम्मद अबरार इमाम मदीना मस्जिद पैदा
कारी वसीम अहमद
कारी मुजफ्फर हुसैन
मदरसे के तमाम छात्र और छत्राएं के साथ-साथ सैकड़ो ग्राम वासी मौजूद रहे.
News Writer: Abudarda Akram