यूनिवर्सिटी सर्किल से कलेक्ट्रेट तक एवं समस्त नगर निकायों व ग्राम पंतायतों में 10 अगस्त को निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा

अलीगढ़ 09 अगस्त : आजादी का अमृत महोत्सव समापन आवसर पर आयोजित ’’मेरी माटी-मेरा देश’’ अभियान के तहत यूनिवर्सिटी सर्किल से कलेक्ट्रेट तक एन0सी0सी0, स्काउट गाईडआंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा प्रातः 09 बजे से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम समस्त नगर निकायों एवं ग्राम पंचायतों में भी आयोजित किया जाएगा।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store