TMC Protests in Delhi: टीएमसी के प्रवक्ता साकेत गोखले का कहना है, ‘अंत में हमारी चिंताएं एकदम जायज हैं और हमारी शिकायतों को सुनना गृहमंत्री का कर्तव्य है। अगर वे पक्षपात पूर्ण नहीं हैं, तो वे जरूर हमारी मदद करेंगे।’
गोखले ने कहा कि TMC की प्रतिनिधिमंडल मुख्य रूप से घोष की गिरफ्तारी के संबंध में चर्चा करने पहुंचा है। घोष पर हत्या का प्रयास समेत कई आरोप हैं।
त्रिपुरा (Tripura) में पुलिस की कथित कार्रवाई के विरोध में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद दिल्ली पहुंचे हैं। 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को गृहमंत्रालय (Ministry of Home Affairs) के बाहर प्रदर्शन किया।
TMC नेता सायानी घोष की गिरफ्तारी मामले में सांसद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मिलने का समय मांग रहे हैं। त्रिपुरा पुलिस ने TMC की युवा मोर्चा प्रमुख और बंगाली अभिनेत्री सायानी घोष को गिरफ्तार कर लिया था। उनपर राज्य के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव के कार्यक्रम में हंगामा करने के आरोप लगे थे।
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ TMC के प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्रालय के बाहर जमकर नाराजगी जाहिर की, मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि भारतीय जनता पार्टी और TMC के बीच जारी तनातनी के तार अगरतला नगर निगम और 12 निकायों के चुनाव से जुड़े हुए हैं। ये चुनाव 25 नवंबर को होने हैं। खबर है कि विरोध प्रदर्शन में सुखेंदु शेकर रॉय, कल्याण बनर्जी, डेरेक ओ ब्रायन, सौगत रॉय और डोला सेन मौजूद रहे।