गौतमबुद्ध नगर के जिला अधिकारी सुहास यथिराज ने ना केवल जिले को गौरवान्वित किया है बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है।
पैरालंपिक खेल ‘सिल्वर मेडल’ जीतने वाले वह पहले प्रशासनिक अधिकारी बन गए हैं।
जिला अधिकारी सुहास रविवार को पुरुष सिंगल SL4 क्लास बैडमिंटन फाइनल मैच में फ्रांस के लुकास माजूर से 21-15_17-21_15-21 हार गए, पर उन्होंने सिल्वर मेडल के लिए अपनी दावेदारी पक्की कर ली थी।
DM IAS Suhas Lalinakere Yathiraj ने मैच के बाद बहुत ही भावुक होकर देश को सम्बोधित किया कि मैं एक साथ ’खुशी ’और ’निराशा’ दोनों को महसूस कर रहा हूं।
DM IAS Suhas Lalinakere Yathiraj ने कहा जीत ने खुशी तो दिलाई पर दिल में ’गोल्ड मेडल’ की कमी रह गई। किसी भी खिलाड़ी के लिए ओलंपिक या पैरालंपिक में पदक जीतने से बड़ी कोई उपलब्धि नहीं है।
DM IAS Suhas Lalinakere Yathiraj जी ने अच्छे से ये साबित कर दिया है कि मानसिक दृढ़ता सभी बाधाओं को तोड़ने में मदद करती है।
DM IAS Suhas Lalinakere Yathiraj ने कहा मैंने खुद को कभी भी दुर्बलता के साथ नहीं देखा और मैं अपने माता-पिता के लिए इस मानसिकता का ऋणी हूं. मुझे शुरू से ही कोई विशेष उपचार नहीं दिया गया था. इसलिए आप उस मुकाम पर पहुंच सकते हैं जहां आपको पहुंचना है।
प्रशासनिक अधिकारी के दायित्व को पूरा करते हुए पराओलंपिक की तैयारी करना आसान नहीं।
DM Suhas Lalinakere Yathiraj साल 2007 में यूपी कैडर से IAS अधिकारी बने थे। इसके बाद ही सुहास ने 2012 से बैडमिंटन खेलना शुरू किया और वे ज्यादातर काम के बाद बैडमिंटन का अभ्यास करते है – रोजाना रात 8.30 बजे से आधी रात तक. मुझे जब पैरा बैडमिंटन के बारे में पता चला तो मैंने ठान लिया की मुझे अब अपना यह सफर अंतरराष्ट्रीय स्तर ले के जाना है और वहां से फिर मैं खेलता चला गया.
“पीएम मोदी ने दिव्यांगता को शक्ति में बदलकर आपने बहुत बड़ा काम किया”।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सुहास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्हें जीत की बधाई दी । और स्वर्ण पदक से एक कदम पीछे रह जाने की वजह से उनकी हौसला अफजाई भी की । मोदी जी ने उनसे कहा कि आपने देश की सेवा करते हुए या मेडल हासिल किया है इतनी बड़ी जिम्मेदारी को निभाते हुए अपने शौक को इस मुकाम तक ले जाना इतना आसान काम नहीं है।
ट्विटर संदेश के द्वारा:
बधाई देने वाले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पुलिस आयुक्त आलोक कुमार सिंह, अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार, नोएडा प्राधिकरण के कई अधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी। उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने भी शुभामना संदेश भेजते हुए कहा कि ‘नोएडा के डीएम सुहास एल. यथिराज ने पैरालंपिक में रजत पदक जीता है इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं । और मुझे इस बात की बड़ी ही प्रसन्नता है अपने प्रशासनिक दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वाहन करने के साथ ही उन्होंने पैरालंपिक में भी सफलता हासिल की है.
परिवार ही प्रेरणा है:
DM IAS Suhas Lalinakere Yathiraj की मां जयाश्री और उनकी पत्नी ऋतु सुहास ने कहा, ‘हमारे लिए वो जीत चुके हैं उन्होंने बहुत अच्छा खेला और देश का नाम रोशन किया है. हमें उन पर गर्व है. ये पूरे देशवासियों के लिए हर्ष का विषय है.’ डीएम सुहास ने अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए कहा कि वो आज यहां सिर्फ अपने पिता की वजह से हूं और यह पदक उन्ही के आशीर्वाद से जीन हासिल की है। आगे उन्होंने और भी कई लोगों की शुभकामनाओं की वजह से भी मैं यहां पर हूं जिसके लिये मैं उनका धन्यवाद करता हूं क्योंकि उनकी वजह से ही मैं इस बड़े मंच पर अच्छा कर सका. मैं बहुत खुश हूं, और ये मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है।
“सुहर्ष ही सुहास है…
यह देश का सौहार्द है… ”
By – Tanwi Mishra