मध्यप्रदेश| मध्यप्रदेश के कटनी में नर्मदा घाटी परियोजना में टनल हादसा हुआ है। इस मलबे के भीतर से 7 मजदूरों को निकाला गया है और उन्हें नजदीक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को टनल का एक हिस्सा धंस गया था जिसके मलवे में 9 मजदूर दब गए थे। स्लीमनाबाद इलाके के एनएच-30 के नीचे से होते हुए ये टनल निकली थी, जिसमें दुर्घटना हुई।
हादसे के बाद नेशनल हाइवे का एक हिस्सा क्षति ग्रस्त हुआ है। हाइवे पर मरम्मत का कार्य जारी है। जब टनल में हादसा हुआ तो मौके पर बड़े अधिकारी मौजूद थे। बताया जा रहा जिन लोगों को मलवे से निकाला गया है वह स्वस्थ हैं सभी का अस्पताल में इलाज जारी है।