PM Modi Birthday : 70 बरस के Narendra Modi, कांग्रेस के 70 साल पर भारी

PM Narendra Modi जन्मदिन विशेष 

नरेंद्र मोदी मौजूदा  भारत के सबसे लोकप्रिय नेता… 

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज जन्मदिन है। 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में उनका जन्म हुआ था। उन्हे बचपन में नरिया कहकर बुलाया जाता था। PM_Modi जिनका पूरा नाम नरेन्द्र दामोदर मोदी है उन्होंने 26 मई 2014 को देश के 15वें प्रधानमंत्री के रुप में शपथ ली थी। नरेन्द्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने आजाद भारत में जन्म लिया। पूरे देश–विदेश भर से उन्हें जन्मदिन की बधाई व शुभकामना संदेश रात्रि से ही भेजे जा रहे हैं। 

 

नव भारत मेला’ (Nav Bharat Mela) की मेजबानी:  

मोदी के 70वें जन्मदिन से “सेवा सप्ताह” के जन्मदिवस के अवसर पर देश में सेवा सप्ताह भी मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत बीजेपी हर मंडल में कम से कम 70 जरूरतमंदों की सेवा करने का कार्य करेगी, जिसके तहत दिव्यांगों के लिए शिविर आयोजित कर उन्हें जरूरी उपकरण दिए जाएंगे। और भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविरों का आयोजन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं भी शामिल होंगी। 

 

20 दिन भाजपा करेगी जनता सेवा कार्यक्रम:  

BJP सेवा और समर्पण अभियान के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाएगी।  PM_Modi के जन्मदिन, यानी आज का दिन 17 सितंबर की तारीख से 7अक्टूबर तक BJP सेवा और समर्पण अभियान चला रही है।  7अक्टूबर2021 को नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के तौर पर अपने 20 साल पूरे हो जाएंगे।  7अक्टूबर 2001 को नरेंद्र मोदी ने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, तब से लेकर अब तक नरेंद्र मोदी लगातार संवैधानिक पद पर बने हुए हैं। इसके अलावा NaMo App की भी वर्चुअल प्रदर्शनी की जाएगी। देश के सभी बूथों से PM_Modi को उनके बधाई के 5 करोड़ पोस्टकार्ड भेजे जाएंगे।  

 

लोकप्रियता बेशुमार:  

Switzerland के polling के अनुसार गैलअप इंटरनेशनल एसोसिएशन के अप्रैल 2020 में जारी सर्वे के हिसाब से भारत की 91% जनता ने माना कि मोदी सरकार कोरोना महामारी में बहुत अच्छा काम कर रही है। 2019 के गैलप सर्वे में भी देश के 69% लोगों ने कहा था कि देश की जनता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ख़ुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं। 2020 को IANS sivoter कोविड-19 ट्रैकर के सर्वे में PM_Modi की रणनीति को 75.8 प्रतिशत लोगों ने समर्थन दिया था। 

 

नरेंद्र मोदी की जीवनी लिखने वाले लेखक MV Kamath के मुताबिक गुजरात आरएसएस के दफ्तर हेडगेवार भवन में सुबह नरेंद्र मोदी प्रचारकों के लिए चाय नाश्ता काम करते थे। यही से वे RSS की शाखाओं में जाने लगे। RSS के बड़े शिविरों के आयोजन कर मैनेजमेंट का अच्छे से संभाला। RSS के नागपुर मुख्यालय में ट्रेनिंग लेकर नरेंद्र मोदी जी ने गुजरात RSS के प्रचारक बन गए। 

 

 

“जन्मदिन हो जिसका खास  

नाम है उनका नरेंद्र दामोदर दास 

शुरू करें सेवा सप्ताह अभियान 

मिलकर एक नए युग का आह्वान” 

 By: Tanwi Mishra 

 

Current News और रोचक खबर पढ़ने के लिए hindrashtra के सोशल मीडिया को फॉलो करें और हम से जुड़े और अपना फीडबैक वहां जरूर दें। 

 

अपने जनपद की बड़ी खबर खुद लिखे पत्रकारिता से जुड़ने हेतु
एवं विज्ञापन के लिए ‌संपर्क करें। WhatsApp Only: 9927373310

ख़बर एवं सूचना, प्रेस विज्ञप्ति भेजें। hindrashtran@outlook.com

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store
%d bloggers like this: