दो बार के पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान महापौर प्रत्याशी को वाल्मीकि समाज का मिला खुला समर्थन

अलीगढ़ वाल्मीकि समाज ने सपा महापौर प्रत्याशी हाजी जमीरउल्लाह खान को किया खुल कर समर्थन

अलीगढ़। 30 अप्रैल को बाल्मीकि बस्तियों में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सपा मेयर प्रत्याशी हाजी जमीर उल्लाह खान मोहल्ला सीसिया पड़ा जनसंपर्क दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता बस सफाई कर्मचारी वाल्मीकि भाइयों ने चुनकर नगर निगम मेयर बनाया तो सबसे पहला प्रस्ताव सदन ठेका सफाई कर्मचारियों को मेरठ गाजियाबाद बोर्ड मीटिंग में पास करा कर 18000 प्रति महा वेतन दिलाऊंगा वही बढ़ती आबादी को देखते हुए 10000 की आबादी पर 28 सफाई कर्मचारी तैनात किए जाएंगे जिससे शहर की सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से साफ सुथरी स्वच्छ वातावरण जनता को मिल पाएगा.

वही हाजी जमीर उल्लाह ने कहा कि हाथरस की पीड़िता को अभी न्याय नहीं मिला है यह वही लोग हैं जिन्होंने दलित पीड़ित अंतिम संस्कार भी नहीं होने दिया और पेट्रोल टायरों से जलाकर मानवता इंसानियत को शर्मसार किया पहली ऐसी सरकार है जिसमें पूरा देश आंदोलन कर दलित पीड़िता को न्याय दिलाने की बात कर रहा था भाजपा की सरकार ने पीड़िता के परिवार को मुआवजा नौकरी मकान सुरक्षा भी नहीं दी और अपराधी सरकार की सेहत पर खुलेआम घूम रहे हैं यह भाजपा का असली चेहरा है हिंदुत्व की बात कहने वाले भगवान वाल्मीकि जयंती की छुट्टी को खत्म करते हैं ।

जिन्होंने रामायण के रचयिता की हिंदुत्व के नाम पर दलितों को गुमराह किया जा रहा है भाई से भाई को लड़ाने का काम किया जा रहा है विकास पथ प्रकाश निर्माण जलभराव जाम जैसी बड़े मुद्दों से ध्यान भटका कर ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है जनता सब समझ चुकी है आने वाले 11 तारीख में साइकिल वाला बटन दबाकर विजई बनाने का आव्हान किया वोट मांगे इस अवसर पर सफाई कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने फूल मालाएं पगड़ी बांधकर स्वागत किया स्वागत करने वालों में सीसिया पाड़ा सपना पाड़ा लालू पाड़ा दुर्गापुरी मठिया गंभीरपुरा जय गंज बलि की सराय लड़िया वाल्मीक सराय मियां बाल्मीकि बस्सी अंत में बाबरी मंडी नौनेर गेट नगर सफाई मजदूर संघ पूर्व अध्यक्ष प्रदीप भंडारी के यहां 51 किलो की माला पगड़ी 21000 सम्मान किया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष बबलू कमल अमरदीप मासी प्रशांत बाल्मीकि आनंद शास्त्री ऋषि चौहान छोटू ठेकेदार गौरव उज्जैनवाल 10 नंबर वार्ड की प्रत्याशी सुमन वाल्मीकि अमर रागी शकुंतला वाल्मीकि तरुण बाल्मीकि नकुल राहुल talk प्रदीप मुरली विनोद व्यापारी रुपेश चौहान दीपक बाल्मीकि सैकड़ों सफाई कर्मचारी बाल्मीकि समाज में भव्य स्वागत किया अंत में संचालक प्रांतीय महामंत्री बिल्लू चौहान ने किया।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store