#Kremlin के सीनियर अधिकारी एनाटोली चुबाइस ने इस्तीफा दे दिया है. #Ukraine पर #RussianInvasion के बाद पद छोड़ने वाले वह सबसे बड़े अधिकारी हैं. डेप्युटी पीएम रह चुके चुबाइस साल 2020 से अंतरराष्ट्रीय संगठनों में #Putin के विशेष प्रतिनिध थे.
90 के दशक में बोरिस येल्त्सिन के शुरू किए आर्थिक सुधारों में भी चुबाइस की बड़ी भूमिका थी. खबरों के मुताबिक, चुबाइस नौकरी छोड़कर #Turkey चले गए हैं और उनका #Russia लौटने का इरादा नहीं है.
पत्रकार डेविड हॉफमैन ने अपनी किताब ‘दी ऑलिगार्क्स’ में लिखा है कि सोवियत संघ के विघटन के बाद रूस पर जिन लोगों का नियंत्रण रहा, जिन्होंने रूस को चलाया, उनमें चुबाइस भी शामिल हैं.
#UkraineWar शुरू होने के बाद उन्होंने 2015 में कत्ल कर दिए गए रूस के युद्ध-विरोधी विपक्षी नेता बोरिस नेमत्सोव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली थी.
अपने एक हालिया फेसबुक पोस्ट में उन्होंने रूस के पूर्व पीएम येगोर गाइडर का जिक्र करते हुए लिखा, “ऐसा लगता है कि मुझसे बेहतर गाइडर जोखिम पहचान गए थे- और मैं गलत था.” चुबाइस के इस्तीफे को जानकार पुतिन के यूक्रेन पर किए हमले का एक हाई-प्रोफाइल विरोध मान रहे हैं.