अलीगढ़ 04 दिसम्बर 2022 (सू0वि0) मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में 06 दिसम्बर को प्रातः 10ः30 बजे से अर्हता तिथि 01.01.2023 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यकम की गतिविधियों के सम्बन्ध में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों एवं निर्वाचक, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि मण्डलायुक्त द्वारा किसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के किसी एक बूथ का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने समस्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों से आव्हान किया है कि वह निर्धारित समय व स्थान पर अद्यतन सूचनाओं सहित बैठक में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।