उत्तराखंड| उत्तराखंड में होने वाले चुनाव प्रसार के अंतिम दिन आज सभी पार्टियों ने जनता को लुभाने के लिए अपना अपना दांव खेल दिया है। वहीं चुनाव प्रचार के दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यह ऐलान किया है की अगर उनकी सरकार बनी तो वह प्रदेश में चुनाव जीतते ही समान नागरिक सहिंता लागू करेंगे और शपथ ग्रहण करते ही यूनिफॉर्म सिविल कोड लगाएंगे। धामी के इस बयान पर एआईएमआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने उनपर तीखा तंज कसा है।
ओवैसी ने धामी पर शब्दिक प्रहार करते हुए कहा, उत्तराखंड के सीएम को समझना चाहिए की यूनिफॉर्म का मतलब आम नहीं है। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने कहा था की ये स्वैक्षिक होना चाहिए ना की अनिवार्य। उन्होंने आगे कहा, एआईएमआईएम वह पार्टी है जो अनेकता में एकता ने विश्वास रखती है। क्योंकि वह जानती है विविधता का मतलब है उपर्युक्त सभी के लिए समान नहीं होंगे और भारत मे कई संस्कृति होंगी।
ओवैसी ने कहा, अनुच्छेद 29 सभी को अपनी संस्कृति को संरक्षित रखने का अधिकार प्रदान करती है। तो आप इसका उल्लंघन कैसे करेंगे। विधि आयोग ने कहा है की यूसीसी की आवश्यकता नहीं है अब जब आपके नीचे से जमीन खिसक रही है तो तकलीफ क्यों?
By. Priyanshi Singh