हवाई पट्टी विस्तारिकरण के नाम पर जमीन छिनने के खिलाफ उतरा संयुक्त किसान मोर्चा

आजमगढ़।संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में विविध संगठनों(किसान संग्राम समिति,रिहाई मंच,अखिल भारतीय किसान महा सभा,जनमुक्ति मोर्चा,संयुक्त किसान-मजदूर संघ,जय किसान आंदोलन) के साथियों ने मंदुरी हवाई पट्टी को अंतर्राष्ट्रिय हवाई अड्डे के रुप में विस्तारिकरण के नाम पर गांवों की जमीन छिनने के खिलाफ जारी क्रमिक धरने में शामिल होकर समर्थन दिया।

संयुक्त किसान मोर्चा(आजमगढ़)की जांच-पड़ताल टीम ने ग्रामीणों से जाना कि 12-13अक्टूबर2022को बिना नोटिस दिये एसडीएम,तहसीलदार,एसओ सैकड़ों पीएससी,पुलिस बलों के साथ रात में आकर जमुआ हरिराम गांव में सर्वे करने लगे।ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो उनको रासुका की धमकी देते हुए,मार-पीटाई करने लगे।जिसमें दो महिलाओं(सावित्री व सुनीता) और दो पुरुषों(कपिल व संजीव यादव को चोंट आ गई।ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस चार लोगों को थाने में ले जाकर बंद भी कर दी है।

अपनी पुश्तैनी जमीन चली जायेगी के सदमें के चलते गदनपुर गांव के लल्लन राम व जिगिना गांव के जवाहिर यादव की मौत हो गई है। पुनः जमीन छिनने के आतंक से कई गांव की जनता क्रमिक धरना पर उतर चुकी है।जमुआ हरिराम गांव के प्राथमिक स्कूल के पास रोजाना(6दिनों से) शाम 3:00बजे से 5:00बजे तक जनसभा चलने लगा है।

धरना स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि
बड़े पूंजीपतियों(कारपोरेट घरानों)के लिए सरकार जनता की जमीनों को छिनने की साजिश कर रही है।इंडियन एयरलाइंस ,कोयला,खनन,रेलवे,बीमा, आदि सार्वजनिक संस्थानों को बेचने व निजीकरण करने पर तुली सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है।इसके द्वारा जमीन छिनने के हर कदम में पूंजीपतियों की दलाली छिपी लगती है।

प्रदेश में पहले मुसलमानों के खिलाफ बुलडोजर चलाया गया,अब गरीबों के खिलाफ चलाया जाने लगा है।आजमगढ़ में ही बंजर,परती,जी.एस. जमीनों पर बसे गरीबों को बेदखल करने का नोटिस आ चुका है।पूर्वी उ.प्र.के किसानों,मजदूरों को *सबसे सस्ता व लाचार मजदूर* बनाया जा रहा है।

वक्ताओं में डा.रविन्द्रनाथ राय,रामराज,विनोद सिंह,राजनेत यादव,दुखहरण राम, जयप्रकाश नारायण,राजीव यादव ,राजेश आज़ाद ,बलवंत यादव,विनोद यादव,अवधेश यादव,अम्बिका पटेल,रामजीत प्रजापति,हरिचरन राम,मंगल यादव,कोमल मौर्य,प्रमोद, आशीष उपाध्याय, आदि ने अपनी बातें रखीं।संचालन शशिकांत उपाध्याय ने किया.

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store