AMU Kishanganj सीमांचल में अवस्थित एक सेंटर हर तरह से आर्थिक राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से एशिया का सबसे पसमांदा इलाका है|
किशनगंज AMU का मुद्दा सत्ता के नशे में सारे राजनेताओं ने अपने अपने निजी स्वार्थ के लिए समय समय पर उठाया इस मुद्दे को लेकर राजनेता समाज के हित में इस मुद्दे को लेकर आगे बढ़ते तो अब तक यह मुद्दा नहीं रहता बल्कि इसका समाधान हो जाता है तथा यह एक इंडिपेंडेंट इंस्टीट्यूशन बन गया होता।
एएमयू स्टूडेंट्स की मांग को लेकर हमारे hindrashtra.com ने 2017-18 की कैबिनेट मेंबर नजमूस साकिब से वार्तालाप की जिसमें उन्होंने कहा कि सेंटर खोलने का मुख्य मकसद हर वर्ग के लोगों को तालीम पसंद को दूर करना तथा मुख्य धारा से जोड़ना था जिसे बाद में खत्म कर दिया गया है,
AMU Kishanganj Center चालू किया जाए|यह सेंटर यदि चालू हो जाता,है तो सीमांचल का भला होगा बच्चों को दूर जाना नहीं पड़ेगा कम समय और कम खर्च में वे शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे|
Mohammad Sajid Ali