दूसरे चरण के लिए ताल ठोक रहे 25 फीसदी उम्मीदवारों का नाम आपराधिक सूची में, सबसे ऊपर कौन सी पार्टी?

Uttarpradesh| यूपी में जारी सियासी संग्राम के बीच जहां प्रथम चरण का चुनाव 57 फीसदी मतदान के साथ पूर्ण हुआ था । वहीं एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने यूपी में होने वाले दूसरे चरण के चुनाव हेतु उम्मीदवारों के हलफनामे का एक विश्लेषण जारी किया है। इस हलफनामे में यह स्पष्ट किया गया है की किस उम्मीदवार पर कितने दाग है।

इस चरण में चुनावी मैदान में 55 सींटो पर 586 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। जिसमे से 25 फीसदी उम्मीदवार ऐसे हैं जिनपर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं 45 फीसदी उम्मीदवार करोड़ पति है। वहीं अनुमान यह बताया गया है की सभी उम्मीदवारों की संपत्ति तकरीबन 4.11 करोड़ की है।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने दूसरे चरण में चुनावी मैदान में उतरे 586 उम्मीदवारों में से 584 उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण प्रस्तुत किया है। जिसमे से 147 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनपर आपराधिक मामले दर्ज है। 113 ऐसे हैं जिनपर संगीन अपराध के केस चल रहे हैं। वहीं यदि हम पार्टी की बात करें तो सपा के 67 फीसदी उम्मीदवार ऐसे हैं जिनपर आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं कांग्रेस के 43 फीसदी, बसपा के 36 फीसदी, भाजपा के 34 फीसदी, रालोद के 33 फीसदी और आप के 14 फीसदी उम्मीदवार आपराधिक गतिविधियों की सूची में शामिल हैं।

जाने कितनी सींटो पर सपा ने उतारे उम्मीदवार:-

दूसरे चरण के चुनाव हेतु सपा ने 55 सींटो में से 52 सींटो पर उम्मीदवार उतारे है। इन 52 उम्मीदवारों में से 35 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

जाने कितनी सींटो पर भाजपा ने उतारे उम्मीदवार

दूसरे चरण के चुनाव हेतु कांग्रेस ने 55 सींटो में से 54 सींटो पर उम्मीदवार उतारे है। इन 54 उम्मीदवारों में से 16 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

जाने कितनी सींटो पर बसपा ने उतारे उम्मीदवार:-

दूसरे चरण के चुनाव हेतु बसपा ने 55 सींटो में से 55 सींटो पर उम्मीदवार उतारे है। इन 55 उम्मीदवारों में से 20 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

जाने कितनी सींटो पर कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार:-

दूसरे चरण के चुनाव हेतु कांग्रेस ने 55 सींटो में से 53 सींटो पर उम्मीदवार उतारे है। इन 53 उम्मीदवार में से 18 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra