Uttar PradeshElection 2022- उत्तर प्रदेश में हो रहे 2022 के विधानसभा चुनाव लगभग अब अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं 7 चरणों में हो रहे चुनाव में अब तक पांच चरण के चुनाव के मतदान हो चुके हैं बाकी बचे दो चरणों में मतदान को लेकर सियासी दलों में गहमागहमी की स्थिति बनी हुई है एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जोर-शोर से जारी है ऐसे में सभी दलों के प्रत्याशियों ने अपनी अपनी पार्टी के हर सीनियर लीडर को मैदान में उतार दिया है ताकि जनता को अपनी और आकर्षित कर सकें।
सलीम खान ने पिछले 1 हफ्ते से चुनाव प्रचार प्रसार काफी तेज कर दिया है इसी कड़ी में बीएचयू की प्रोफेसर इंदु चौधरी सलीम खान के चुनाव की कमान संभाल चुकी हैं और लोगों से बसपा की उपलब्धियां बता कर बसपा के लिए वोट की अपील कर रही है जिसका सकारात्मक असर भी लोगों पर दिखाई दे रहा है।
सलीम खान के चुनाव पर बारीक नजर डाली जाए तो उनके प्रचार प्रसार के तरीके और मतदाताओं से मिलने जुलने का असर अब लोगों की जुबान पर चर्चा का विषय बन गया है कि भाजपा के गिरीश यादव को अगर कोई टक्कर दे सकता है तो वह बसपा के सलीम खान है अगर यह माहौल 7 तारीख को होने वाले मतदान तक बना रहा तो लड़ाई बेहद रोचक और नतीजे बहुत ही चौकाने वाले साबित हो सकते हैं।
By: Azwad Qasmi