यूपी का चुनाव विकास बनाम विनाश है:- योगी आदित्यनाथ

उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश में जारी सियासी दंगल के बीच चुनावी रण अंत की ओर अग्रसर हुआ है। सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होना है। सभी राजनीतिक दल जनता को भेदने के लिए लगातार उनसे जनसंपर्क कर रहे हैं। अब इस बीच गाजीपुर में एक रैली को सम्बोधित करने पहुंचे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमकर विपक्ष पर विफ़रे। उन्होंने सपा बसपा कांग्रेस सभी राजनीतिक दलों को एक साथ घेर लिया। उन्होंने कहा, भाजपा गरीबों महिलाओं और विकास के लिए लड़ रही है। वही सपा बसपा कांग्रेस वंशवाद और परिवार वाद के लिए लड़ रहे हैं। विपक्ष की सम्वेदनाएं सिर्फ माफियाओं के लिए है बल्कि भाजपा का उद्देश्य विकास है।

उन्होंने आगे कहा, यूपी का रण अब विकास बनाम विनाश हो गया है। यह लड़ाई भारत के उज्ज्वल भविष्य को लेकर है। आज युवाओं के पास उनकी पहचान बनाने का बड़ा संघर्ष है भाजपा उनके भविष्य के लिए काम कर रही है। आपको याद होगा आज से पूर्व जब सपा की सरकार थी तो मऊ में एक माफिया ने रामलीला रुकवाने का प्रयास किया। भीड़ के बीच तमंचा लहराया लेकिन सपा के मुह से एक थू तक नहीं निकला। 

उन्होंने कू करते हुए कहा, जनपद गाजीपुर की सुशासन प्रिय जनता-जनार्दन का यह अभूतपूर्व समर्थन घनघोर राष्ट्रभक्तों की ऐतिहासिक विजय और घोर परिवारवादियों की प्रचंड पराजय का उद्घोष कर रहा है। मेरे गाजीपुर वासियों ने माफियावादियों को सिरे से नकार दिया है।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store