UP Election 2022 ये क्या बोल गए अखिलेश यादव ,जिन्ना को भारत  का नायक बता डाला 

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज़ हो गयी हैं तमाम पार्टियां अपनी-अपनी तरफ से पूरा दमखम लगा रही हैं ताकि जनता का मत हासिल कर सके।

उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर जहाँ भारतीय जनता पार्टी सत्ता में दुबारा आना चाहती है वही बसपा, सपा, कांग्रेस समेत तमाम पार्टीयां अपने- अपने स्तर पर चुनाव की पूरी तैयारियां करने में जुटी हैं।

इसी बीच एक खबर ने तहलका मचा दिया है जी हम आपको बता दे कि अखिलेश यादव ने अपने चुनावी विजय रथ के सम्मलेन में एक ऐसा बयां दे दिया है कि चारो तरफ उनके चर्चे हो रहे हैं, उन्होंने जिन्ना की तुलना महात्मा गाँधी, जवाहर लाल नेहरू से कर दी।

भारतीय जनता पार्टी तो इसी तक में बैठी थी की कोई भी पार्टी कुछ ऐसा करे कि आड़े हाथ लिया जा सके और यही अखिलेश यादव ने किया वो बोलने के सुर में थे और बोलते-बोलते कुछ ऐसा बोल गए की दूसरी पार्टियों को मौका दे बैठे।

अब देखना है की इस बयां पर क्या-क्या राजनीती सियासत होती है, क्यूंकि कोई भी पार्टी इस मौके को भुनाना चाहेगी जो अखिलेश यादव का बयान मोहम्मद अली जिन्ना को आजादी का श्रेय दे दिया.

उन्होंने कहा की जिन्ना ने आज़ादी के लिए संघर्ष किया, उन्होंने मुहम्मद जिन्ना की तारीफ की है। वही बात करे तो इस बयां पर अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह भी माथा पकड़ लेंगे।

देश मुहम्मद अली जिन्ना को आज़ादी का खलनायक मानता है वही इस बयान को मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीती मानी जा रही है।

By: Poonam Sharma

खबर वही जो आपके लिए हो सही।

हिंद राष्ट्रा को पढ़ते रहे।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store