उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश सरकार हमेशा ही अपनी योजनाओं का लाभ बुजुर्गों तक पहुंचाने का निरंतर प्रयास करती रहती है। अब इस बीच शासन ने 60 वर्ष के बुजुर्गों महिलाओं को सफर के दौरान किराया देने से निजात दिलाने की कवायद आरम्भ कर दी है। प्रदेश सरकार ने निर्देश दिया है कि जल्द ही सर्वे किया जाए कि कितनी ऐसी महिला है जो इस उम्र में सफर कर रही है।
प्रशासन ने इस मामले में क्षेत्रीय प्रबंधकों से रिपोर्ट मांगी गई है कि उनकी बसों में रोजाना कितने यात्री सफर करते हैं? उनमें सीनियर सिटीजन महिलाओं की संख्या कितनी होती है और बुजुर्ग महिलाएं कितनी है। क्षेत्रीय प्रबंधक सोमवार को यह रिपोर्ट मुख्यालय को भेजेंगे।
बता दें इस संदर्भ में प्रमुख सचिव (परिवहन) राजेश कुमार सिंह ने एक बैठक कर इस उम्र की महिलाओं को।मुफ्त सफर करवाने का निर्णय लिया है। मुफ्त सफर कराने पर शासन से प्रतिपूर्ति हासिल करने का भी सुझाव तैयार किया है। इसके तहत बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त सफर कराने के एवज में प्रति माह 99 रुपये का भुगतान करने पर उस महीने में जितनी बार चाहे, बस सफर की सुविधा दी जा सकती है।