UP सचिवालय में महिला यौन शोषण का शिकार, आरोपी गिरफ्तार

मिशन शक्ति अभियान का उनके अधिकारी धज्जिया उड़ा रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मामला राजधानी लखनऊ का है। जहां अल्पसंख्यक विभाग में अनुसचिव पद पर तैनात अधिकारी इच्छाराम यादव को गिरफ्तार किया गया है ।

 

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में तैनात अनु सचिव इच्छाराम यादव एक महिला से ज़बरदस्ती अपनी इच्छाएं पूरी करने के लिए महिला से अश्लील हरकत करते देखे जा सकता है।

 

बताया जा रहा है कि इच्छाराम यादव पहले भी ऐसा कई बार कर चुका है। उसकी हरकतों से तंग आकर पीड़ित संविदा कर्मी ने इच्छाराम की अश्लील हरकतों का वीडीयो बनाकर स्वयं ही वायरल कर दिया है। पीड़ित महिला 2013 से संविदा पर कम्प्यूटर ऑपरेटर पर तैनात है। 

 

इसी तरह के तमाम अश्लील वीडीयो महिला की तहरीर पर 29 अक्टूबर 2021 को 354, 506, 294 धाराओं में हुसैनगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन मामला सचिवालय का होने की वजह से पुलिस गिरफ्तार करने की हिम्मत जुटा नहीं पा रही थी, लेकिन मामला मीडिया एवं सोशल मीडिया में आने के बाद पुलिस ने देर रात अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में अनु सचिव इच्छाराम को गिरफ्तार कर लिया है।

कुछ दिन पहले सचिवालय का ऐसा ही एक और अश्लील वीडीयो वायरल हुआ था, जिसमें अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

 

“कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘सचिवालय हो, सड़क हो या और कोई स्थान: उप्र में महिला असुरक्षित है। सरकार के “महिला सुरक्षा” के दावे की असलियत यही है। उप्र की एक बहन को यौन शौषण की शिकायत पर कार्रवाई न होने के चलते अपने साथ घटी घटना का वीडियो वायरल करना पड़ा। कितना धैर्य और लड़ने की शक्ति होगी उसमें।’ ”

 

By: Tanwi Mishra

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store