अलीगढ़ 15 अक्टूबर 2022:प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने विभिन्न क्षेत्रों से पधारे हुए प्रबुद्धजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लीक से हटकर समाज को जो प्रेरणा देते हैं वही वास्तविक हीरो कहलाते हैं। जो लकीर के फकीर नहीं बने वह वास्तव में प्रशंसा के पात्र हैं। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ आप प्रबुद्धजनों से बात करने का उद््देश्य है कि इनको पता होना चाहिये कि आप सभी के कारण गॉव, तहसील, जनपद और प्रदेश का नाम विश्व पटल पर चमक रहा है। जो लोग शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, नई शिक्षा नीति आने के बाद बच्चों को सरल ढ़ंग से विद्यालय में बुलाएं ताकि उनकी शिक्षा के प्रति रूचि पैदा हो।
उन्होंने मा0 प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने डिफेस कॉरिडोर के 06 नोड में अलीगढ़ को स्थान देकर यहां के विकास को नया आयाम देने का कार्य किया। हमारी सरकार जेवर एयरपोर्ट के साथ लॉजिस्टिक हब के प्रमोट के लिये कार्ययोजना बना चुकी है। जनपद अलीगढ़ में विकास की सम्भावनाओं के आधार पर कार्य करने के निर्देश विकास प्राधिकरण को दिये गये हैं। यदि हम मिल-जुलकर जन सहगभागिता के साथ काम करते हैं तो इसके सदैव ही सकारात्मक परिणाम निकलते हैं। इस दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी ने मातृभूमि योजना के बारे मंे भी प्रबुद्धजनों से विस्तार से चर्चा की।
प्रबुद्धजन रहे उपस्थित:
जैविक खेती के लिये संतोष कुमार सिंह, ललित कुमार सिंह, मनोज प्रताप, अशोक कुमार, मानव उपकार संस्था के विष्णु कुमार बन्टी, अवरिल धारा से अरविन्द, पर्यावरण संरक्षण के लिये सुबोध नन्दन शर्मा, समाजसेवी सुमित सर्राफ, निशानेबाजी में सबीरा हारिस, दुग्ध उत्पादन में श्यौराज सिंह, विनोद कुमार, चिकित्सा क्षेत्र में डा0 पवन वार्ष्णेय, डा0 आलोक गुप्ता, शिक्षा क्षेत्र में श्री राजीव अग्रवाल, डा0 संजय कुमार, नीलम शर्मा, भूपेन्द्र सिंह, राजीव रंजन, ग्राम प्रधान अमित कुमार, सुन्दर सिंह, संध्या सिंह, नीलम सिंह, नीरज सिंह, प्रशान्त मुद्गल, महिला स्वयं सहायता समूह से पूनम देवी, प्रेमवती एवं पूनम सिंह, चन्द्रय सिंह चौधरी बाल पुरस्कार विजेता, बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में सुरेन्द्र, सुनील कुमार शर्मा, हेमलता गुप्ता, नीता कुमारी एवं राजकुमार वार्ष्णेय, हरभजन सिंह सुखदेवा, श्री विनोद गर्ग, श्री सुशील चौधरी, अतुल अग्रवाल, सौरभ सिक्स संस, अंकुर माहेश्वरी, विशाल बीडीके, राकेश भार्वग, इंजी0 दिनेश चन्द्र वार्ष्णेय, डा0 सुदेश वार्ष्णेय, डा0 राजीव अग्रवाल, अजय पटेल, उद्यमी राजीव गर्ग, विजय बजाज, स्वप्निल जैन, मोहित अग्रवाल, प्रशान्त सिंघल, धनजीत बाड्रा, संजीव, वरूण गर्ग, मनीष बंसल, नेकराम शर्मा, गौरव मित्तल, उर्वशी गौड़, राहुल गौतम, प्रवीन अग्रवाल, राजेश माहेश्वरी उपस्थित रहे।