दावा किया जा रहा है नदीम अंसारी ने लिखा पत्र योगी ने बना दिया आजाद अंसारी को मंत्री

एएमयू छात्र संघ उपाध्यक्ष एवं समाजवादी नेता मोहम्मद नदीम अंसारी 17 मार्च 2022 को प्रदेश के मुखिया आदित्यनाथ योगी को लेटर लिखकर पसमांदा मुसलमानों के हित में कदम उठाने के अपील किया था।

और इस बार मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के कैबिनेट में शामिल होने वाले इकलौते मुस्लिम चेहरा दानिश आजाद अंसारी।

इनका ताल्लुक बलिया से है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर काम किया है।

इसके पहले मोहसिन रजा पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इकलौते मुस्लिम मंत्री थे।

दानिश आजाद अंसारी उम्र 32 साल लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी से जुड़कर छात्र राजनीति में भूमिका निभाई बलिया के पायल गांव के रहने वाले हैं।

एएमयू छात्र संघ पूर्व उपाध्यक्ष नदीम अंसारी 17 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पचासी परसेंट पसमंदा मुसलमानों के हक में फैसला लेने की अपील की थी उन्होंने लेटर में लिखा था,

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय एक महत्वपूर्ण मंत्रालय है जिसकी नुमाइंदगी मुसलमानों की 85% जनसंख्या वाले पसमांदा मुसलमानों में से किसी सियासतदान को मिलनी चाहिए ताकि वह मुस्लिम जनसंख्या के एक बड़े तबके को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर सकें। क्योंकि वह खुद पसमांदा समाज से आएगा तो उसको एक बड़ी जनसंख्या की परेशानी और जरूरतों की पूरी जानकारी होगी जो किसी अशरफ या शिया मुस्लिम लीडर की नहीं होती है।

पिछली सरकार ने पिछड़े और दलित वर्ग के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं चलाई थी उनमें पसमांदा मुसलमानों को बहुत फायदा पहुंचा और मैं यह उम्मीद करता हूं कि यह फायदा आपकी नई सरकार में भी पसमांदा मुसलमानों को मिलता रहेगा।

पसमांदा हुकूक मोर्चा जो कि एक युवा संगठन है और पसमांदा मुस्लिमों के अधिकारों के लिए आवाज उठाने की लिए प्रतिबद्ध है, इस अवसर का लाभ उठाते हुए इस खत के जरिए आपसे यह गुजारिश किया था के किसी पसमांदा मुस्लिम को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी जाए जिससे मुसलमानों की एक बड़ी जनसंख्या का सामाजिक और आर्थिक विकास मुकम्मल हो सके।

और योगी सरकार ने लाज रखते हुए अपने मंत्री मंडल मैं दानिस आज़ाद अंसारी को शामिल किया।

आपको बता दें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को जीतकर दोबारा मुख्यमंत्री पद संभालने वाले योगी आदित्यनाथ ने अपने 52 मंत्रियों के साथ शपथ ली जिनमें दो उपमुख्यमंत्री 16 कैबिनेट मंत्री 14 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्य मंत्री शामिल है।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store