इलाहाबाद में हुए उमेशपाल हत्याकांड में उत्तर प्रदेश पुलिस और यूपीएसटीएफ ने पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस सूचना मिलने के मुताबिक लोकेशन मिलने के बाद झांसी में बृहस्पतिवार को यूपी पुलिस ने गुलाम मोहम्मद और अतीक अहमद पूर्व सांसद के बेटे असद का एनकाउंटर किए जाने की बात सामने आ रही है जिसमें गुलाम मोहम्मद और पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद की मौत हो गई है।
उमेश पाल हत्याकांड मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने योगी सरकार के समर्थन से अब तक चार एनकाउंटर को अंजाम दे दिया है। 27 फरवरी को पहला एनकाउंटर किया गया जिसका नाम अरबाज था उस पर आरोप है कि उमेश पाल तक पहुंचने के लिए क्रेटा कार वही चला रहा था जिसमें असद मौजूद था और दूसरा एनकाउंटर 6 मार्च को हुआ जिसमें उमेश पाल पर गोली चलाने वाला विजय चौधरी का एनकाउंटर किया गया और पूर्व सांसद अतीक अहमद के परिवार की मदद करने वाले 3 करीबी कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए उनके घर पर बुलडोजर चलाया गया।
बृहस्पतिवार को झांसी में उत्तर प्रदेश पुलिस यूपी एसटीएफ द्वारा पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटा असद और गुलाम मोहम्मद को एनकाउंटर कर दिया गया है इनके ऊपर ₹500000 का इनाम भी घोषित था।