UP Election 2022: ATS ने संदिग्ध समझ के उठाया, दिल्ली पुलिस ने पूछताछ करके छोड़ दिया

Anti Terrorist Squad के सौंपे आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने छोड़ दिया! 

UP ATS (Anti Terrorist Squad) की टीम ने तीन लोगो को अलग अलग जगहों से आरोपित आतंकवादी संदिग्धमॉड्यूल से सबंध की आशंका में पकड़ा है।

हालाँकि उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 में होना है उसकी नज़र रखते हुए UP पुलिस मुस्तैद है हालाँकि विरोधियों को कहना है कि भाजपा सरकार अपनी चुनाव की तैयारी करने के लिए इस तरह का माहौल तैयार कर रही है.

उसके बाद उनको दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हवाले कर दिया गया था। लेकिन  दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के बाद उन तीनो में से दो लोगों को छोड़ दिया है।

दिल्ली पुलिस का कहना है की, उनको छोड़ने का कारण यह है की उनके पास ऐसी कोई भी जानकारी नहीं थी, जिसकी वजह से उनको गिरफ्तार किया जाए और जो तीसरा व्यक्ति है, उसकी जानकारी होने से दिल्ली पुलिस ने साफ़ मना कर दिया है।

उनका कहना है की UP ATS ने उनको सिर्फ दो लोगो को ही दिया था। जिनको उनके परिवार के हवाले कर दिया गया है। 

14 सितंबर 2021 को 4 शहरों में पुलिस ने छापा मारा और पुलिस का ये दावा है की उन्होंने एक Terror Module का पर्दाफाश किया है। जिसमे 6 लोग पकडे गए है।

UP ATS Chief G.K. Goswami और UP ADG (Law and Order) Prashant Kumar ने मीडिया को खुद ये पूरी जानकारी दी की प्रयागराज के करेली निवासी Muhammad Tahir alias Madani, प्रतापगढ़ निवासी Muhammad Imtiaz alias Kallu, और रायबरेली के ऊंचाहार निवासी Muhammad Jameel alias Jameel Khatri भी गिरफ्तार लोगों में शामिल थे, और वो सारे आरोपी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हवाले है।       

पुलिस ने इन आरोपियों को लेकर बड़े दावे किए थे। उनके अनुसार एक Central Intelligence Agency से इस गिरोह के बारे में विश्वसनीय जानकारी मिली थी। जानकारी के अनुसार, एक गैंग के जरिए पाकिस्तान भारत में Serial IED Blast की तैयारी कर रहे है।

उन्होंने Press Note जारी करके बताया की IED Blast की तैयारी बहुत आगे तक हो चुकी थी, जानकारी से भनक लगी थी की दिल्ली के ओखला इलाक़े से कोई योजना बनायी जा रही थी। उसके बाद स्पेशल सेल ने इसका पता लगाने के लिए एक टीम बनाने का फैसला लिया।

Mumbai, Lucknow, Allahabad, Rae Bareli और Pratapgarh में टीमों को खड़ा किया गया और 14 सितंबर को अलग राज्यों में बहुत जगहों पर छापा मारा जिस दौरान संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया।

इस में UP पुलिसदिल्ली पुलिस के साथ थी, और उनकी मदद की। फिर उसके बाद UP पुलिस ने 6 लोगों को दिल्ली पुलिस को सौप दिया।  

स्पेशल सेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, हमने समीर नाम के व्यक्ति को कोटा से, दो व्यक्ति को दिल्ली से औऱ तीन लोगों को UP से गिरफ्तार किया है। पता चला है कि कुल 6 लोगों में से 2 लोगों को Muscat से होते हुए पाकिस्तान ले जाया गया था। वहा पर इनको गोला-बारूद बनाने और AK-47s चलाने की 15 दिनों की ट्रेनिंग दी जा रही थी। 

पर शाम में तो कुछ और ही देखने को मिला, सारा मामला ही उल्टा हो गया दिल्ली पुलिस ने दो कथित तौर पर संदिग्ध व्यक्ति Mohammad Imtiaz और Mohammad Jameel से पूछताछ के बाद उनको छोड़ दिया। Tahir के बारे में तो स्पेशल सेल के अधिकारियों ने कोई भी जानकारी होने से इनकार कर दिया।  

लेकिन हैरानी वाली बात ये है की UP ATS ने तीनों आरोपियों को नाम के साथ गिरफ्तारी में दिखाकर स्पेशल सेल के हवाले करने का दावा किया था और Press Note भी जारी किया था।      

By:- Kriti Raj Sinha 

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store