UP PRPB SI, ASI Account 1329 के पदों पर होने वाली भर्ती

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UP PRPB) ने सब इंस्पेक्टर कॉन्फिडेंशियल (SI Confidential), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर क्लर्क (ASI Clerk) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अकाउंटेंट (ASI Account) के 1329 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

यह भर्ती परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर अगले महीने आयोजित की जाएगी। चलिए इस परीक्षा के पूरे शेड्यूल के बारे में जान लेते हैं।

 

भर्ती परीक्षा डेट:

पुलिस भर्ती बोर्ड के मुताबिक एसआई और एएसआई के इन पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन 4 और 5 दिसंबर 2021 को किया जाएगा। यह परीक्षा दो पालियों में होगी।

पहली पाली का समय सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक है। जबकि दूसरी पाली का समय दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक है। नोटिस के मुताबिक यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी।

 

एडमिट कार्ड डेट:

भर्ती बोर्ड के नोटिस के मुताबिक परीक्षा से 3 दिन पहले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।

 

परीक्षा केंद्र:

परीक्षा केंद्र पर जाते वक्त अपना एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो जरूर ले जाएं। अगर आपने कोविड-19 का वैक्सीनेशन करा लिया है, तो सर्टिफिकेट अपने साथ ले जा सकते हैं। परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें।

उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और जरूरी डिटेल डालकर आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा परीक्षा से 10 दिन पहले बोर्ड की वेबसाइट पर आपको मॉक टेस्ट पेपर मिल जाएंगे जिनसे परीक्षार्थी प्रैक्टिस कर सकेंगे। इस बारे में अगर आपको कोई परेशानी आए तो वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

 

जल्द ही उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store