आयोग की ओर से जारी किया गया नोटिफिकेशन के अनुसार सिविल इंजीनियरिंग में व्याख्याता और कार्यशाला अधीक्षक पद की परीक्षा का आयोजन 12 दिसंबर 2021 को होना है.
एडमिट कार्ड जल्दी जारी कर दिए जाएंगे उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.
Uttar Pardesh Technical Education 2021 के अनुसार 1370 व्याख्याता, प्रिंसिपल, पुस्तकालयअध्यक्ष (लाइब्रेरियन) कार्यशाला अधीक्षक, पदों पर नियुक्ति होनी है.
भर्तियों की घोषणा सितंबर महीने में हुई थी आवेदन 15 अक्टूबर तक हुआ कुछ पदों की परीक्षा 12 दिसंबर को आयोजित की जानी है बल के अन्य पदों के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा भी आयोग द्वारा जल्द कर दी जाएगी.
प्रिंसिपल पद पर 13, व्याख्याता विभिन्न विषय 1254 पद, वर्कशॉप सुप्रिडेंट 16 पद, लाइब्रेरियन पर 87 पद निकाले गए हैं.
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होना है पीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.in पर परीक्षा से जुड़ा सिलेबस उपलब्ध है.
उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है वेबसाइट पर जाकर अपने सिलेबस को देख सकते हैं वेबसाइट पर बाद में एडमिट कार्ड भी आ जाएगा जो कि डाउनलोड कर पाएंगे किसी भी संबंधित जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर ही जाए.