UPPSC Result 2021 PCS, ACF, RFO के नतीजे हुए घोषित कर दिए गए हैं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम यानी नतीजों को अपलोड कर दिया गया है.
691576 अभी भारतीयों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिसमें 321273 अभ्यर्थी ने परीक्षा दी थी, वही 7688 अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुए.
uppsc.up.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इंफॉर्मेशन बुलेटिन में नतीजों का लिंक होगा क्लिक करें नतीजा सामने आ जाएगा उम्मीदवारों ने जो परीक्षा पास की होगी उनके रोल नंबर दिए होंगे और आप अपने रोल नंबर को देख सकते हैं अगर आपका रोल नंबर इस सूची में शामिल है तो आप अपने प्री परीक्षा पास कर ली है प्री परीक्षा 23 अक्टूबर को यूपी के 31 जिलों में किया गया था , 1505 केंद्र बनाए गए थे.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 694 पदों पर भर्तियां निकली थी पीसीएस पद के लिए 678 नियुक्तियां की जानी है जब के सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी के 16 पदों पर भर्ती कराई जानी है, प्री परीक्षा में सफल होने वाले अभी भारतीयों को अब मुख्य परीक्षा देनी होगी.
UPPCS PCS, ACF, RFO PRE RESULT 2021इस लिंक पर नतीजा देखें.