राष्ट्रीय रोलर हाॅकी प्रतियोगिता में यूपी की सीनियर टीम रही उपविजेता

बैंगलोर में आयोजित की गई, चैंपियनशिन, सभी वर्ग की 100 से अधिक टीमों ने लिया हिस्सा

अलीगढ़। बैंगलोर में आयोजित 11-22 दिसंबर 2022 को आयोजित होने वाली 60वीं राष्ट्रीय रोलर हाॅकी चैंपियनशिप में यूपी की सीनियर टीम उपविजेता रही है। इस टीम में अलीगढ़ के 6 खिलाड़ी थे। टीम इससे पहले भी कई चैंपियनशिप जीत चुकी है। इन खिलाड़ियों में एएमयू के भी कई खिलाड़ी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों के जीतने के अलीगढ़ वासियों में हर्ष का  माहौल है। इस प्रतियोगिता में सब जूनियर टीम सेमी फाइनल तक पहुंची। विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा जताई है।

 

बैंगलोर में आयोजित 60वीं रोलर हाॅकी चैंपियनशिप में देश के कोने-कोने से आई करीब 100 से अधिक टीमों ने भाग लिया। यूपी टीम ने पहले मैच से ही बढ़त बनाते हुए जम्मू-कश्मीर समेत कई टीमों को हराते फाइनल में अपनी जगह बनाई और फाइनल चडीगढ़ के साथ खेला। जहां दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ और चड़ीगढ़ 1-0 से जीती।

 

विजेता टीम को गोल्ड मेडल जबकि उपविजेता टीम को राष्ट्रीय रोलर हाॅली संघ की ओर से सिलवर मेडल प्रदान किया गया। यूपी टीम के कप्तान संतोष जीएम थे जो एएमयू के एमबीए छात्र हैं, जबकि अन्य खिलाड़ी नईम उर रहमान, तारूख मोहसिन, अमान उल्लाह फारूकी, अशब, शाहजेब खान अलीगढ़ के खिलाड़ी हैं और एएमयू के छात्र और पूर्व छात्र हैं। 24 दिसंबर को टीम के खिलाड़ी ट्राॅफी के साथ अलीगढ़ पहुंचे जहां पर उनका स्वागत किया गया। एएमयू के स्केटिंग रिंक के कोच अली अकबर ने उप विजेता टीम को बधाई दी।

सब जूनियर टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शायान अफसर, शोबान, अदीब, अजलान, अल्ताफ, मुनीर आदि अलीगढ़ पहुंचे सब जूनियर टीम भी सेमिफाइनल तक पहुंची थी। अलीगढ़ की सब जूनियर टीम नोएडा में अक्टूबर माह में नोएडा में आयोजित रोलर हाॅकी चैंपियनशिप विजेता रही है। अलीगढ़ से मोहम्मद रफीक, नावाजिश खान,  कुंवर नौशाद, आजम मीर, और अली सुलेमान भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए बैंगलोर पहुंचे।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store