UttarPradesh| उत्तरप्रदेश जहां सरकार यह दावा करती है की अब प्रदेश गुंडागर्दी मुक्त हो गया है। प्रशासन के भय से गुंडे कांपते हैं वहीं यह खबर प्रशासन के सारे वादों को झूंठा साबित करती है। क्योंकि गुंडों ने तो यहां पुलिस पर ही हमला बोल दिया है।
खबर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के गजरौला थाने के तहत आने वाले बानगंज की है। जहां गांव में हुए विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस ही हमला का शिकार हो गई। जिन आरोपियों को पुलिस समझा रही थी वह पुलिस पर ही टूट पड़े। हालांकि पुलिस ने स्थिति को अपने हांथ में लेते हुए 10 लोगो को हिरासत में लिया है।
By. Priyanshi Singh