उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश में जारी चुनावी रणभूमि ने आज यानी 10 फरवरी को प्रथम चरण के लिए मतदान आरम्भ हो गया है। आज 11जिलों की 58 विधानसभा सींटो पर मतदान किया जा रहा। यूपी में आज भारी संख्या में लोगो इन सींटो पर मतदान करने के लिए उमड़े है। सर्वाधिक भीड़ की बात करे तो मुजफ्फरनगर, हापुड़, मथुरा, आगरा के कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों लाइन लगाए हुए खड़े है।
बता दे पहले चरण में यूपी के पश्चिमी इलाके में मतदान हो रहा है। मतदान सुबह 7 बजे से आरंभ हुआ है और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। चुनाव आयोग ने मतदान से पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर ली है कोविड का ध्यान रखते हुए आज मतदान आरम्भ हो गया है। 58 विधानसभा सींटो पर 623 प्रत्याशी मैदान में उतरें है। इन प्रत्याशियों की सूची में 73 महिला प्रत्याशी हैं।
जाने किन जिलों में आज होगा मतदान:-
उत्तरप्रदेश के पहले चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है.
By. Priyanshi Singh