तमिलनाडु हेलीकॉप्टर क्रैश,14 लोगों में CDS जनरल Bipin Rawat समेत 13 लोगों की मौत

तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है।

इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे। 

 

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार (8 दिसंबर 2021) को भारतीय वायुसेना का हैलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें CDS जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) समेत 13 लोगों की मौत हो गई है।

 

तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत के साथ मौजूद थे। इसके अलावा क्रैश हुए हेलीकॉप्टर में एक ब्रिगेडियर रैंक का अधिकारी, एक अन्य अधिकारी और दो पायलट समेत 14 लोग मौजूद थे। वहीं हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के जिस इलाके में क्रैश हुआ है, वह पूरा जंगली इलाका है। हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद आसपास धुआं उठ रहा है। ये Mi-17V5 हेलीकॉप्टर था, जिसमें सीडीएस बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे। जबकि सुरक्षित को पास के ही अस्पताल में ले जाया गया है। 

 

 

कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे रावत 

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ वेलिंगटन में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वेलिंग्टन में आर्म्ड फोर्सेज का कॉलेज है। यहां सीडीएस रावत को लेक्चर था। यहां से दिल्ली के लिए रवाना होना था लेकिन रास्ते में ही हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया। 

 

भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बने। जनरल बिपिन रावत भारतीय सेना प्रमुख के पद से 31 December 2019 को रिटायर हुए थे। 31 Januray 2020 को ही वे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पदभार ग्रहण किया था।  

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store