Aligarh News अलीगढ़ : दिनाँक 19-09-2023 को नगर निगम की टीम वार्ड 56 के सराय रहमान चौक में पोलिथिन के चालान करने पहुंची जहां उसे भारी विरोध का सामना करना पड़ा इस अवसर पर वार्ड 56 के पार्षद पति रियासत सिद्दीक़ी ने बताया कि हमने ठेले ढ़केल वाले जैसे गरीब लोगों के पॉलीथिन के चालान करने का विरोध किया है और करते रहेंगे किसी भी गरीब इंसान का शोषण बर्दाश्त नही किया जाएगा गरीब लोग पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं अगर इनमे से कोई गलत कदम उठाता है तो इसका जिम्मेदार नगर निगम होगा और अगर गरीब लोगों के पॉलीथिन के चालान करना बंद नही किया गया तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरकर इसका विरोध करेगी नगर निगम प्रतिबंधित पॉलीथिन का उत्पादन रोकने में पूरी तरह से नाकाम रहा है और हम सदन में इसका विरोध करेंगे इस अवसर पर पार्षद पति रियासत सिद्दीक़ी,रियाजुद्दीन, हफ़ीज़ वारसी,अरशद पतंग,आसिफ़ दूध वाले,इमरान खान,आरिफ क़ुरैशी,बबलू राईन,रोशन,अख्तर अंसारी,कमालुद्दीन सैफ़ी,इमरान सिद्दीक़ी, फरहान सलमानी आदि लोग मौजूद रहे!