सुल्तानपुर के एमएलए कोर्ट ने यह हवाला देते हुए कहा कि मोरिया पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का अर्थात आट्रिकल 15 का उल्लंघन करने का मामला इंडियन पेनल कोड 153a 153b के तहत मामला दर्ज है |
मोरिया को 24 जनवरी तब पेश होने का आदेश माननीय कोर्ट ने दिया है
ओबीसी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुस्लिमों के खिलाफ स्टेटमेंट दिया है कि मुसलमान अधिक शादियां भोग विलासिता के लिए करते हैं यही नहीं हिंदू देवी-देवताओं पर भी टिप्पणी करते हुए कहा ये सब दलितों को दास बनाने की चाल है |
यह संयोग ही माना जाएगा कि योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देने की एक दिन बाद मोरिया के खिलाफ वारंट जारी हुआ जब तक भाजपा में थे तो साफ थे वहां की वाशिंग मशीन से निकलते ही 2 मिनट हो गए स्वामी प्रसाद मौर्य ने 2017 में भाजपा ज्वाइन की थी.
अखिलेश यादव के मुकाबले के लिए दलित मतदाताओं को आकर्षित करने की भाजपा की योजना के केंद्र बिंदु थे|
साजिद अली