हम भाजपा को हराएँगे और ग़ुरूर में डूबी सपा को भी सबक़ सिखाएँगे:- ओवैसी

उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच एआईएमआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने विपक्ष पर वार किया है और एक बयान जारी कर समाजवादी और बीजेपी पर हमला बोला है उन्होंने कहा अखिलेश और ओम प्रकाश राजभर को मुसलमान उनका कैदी लग रहा है। उन्हें लगता है की वह आंख बंद करके वोट करेगा। लेकिन यह उनका भ्रम है क्योंकि इस बार प्रदेश में एआईएमआईएम आई है जो मुस्लिम की पार्टी है इस बार हम बीजेपी को हराएंगे और समाजवादी पार्टी को जमकर सबक सिखाएंगे।

उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, सपा ने मुसलमानों के 50% टिकट काट दिए।अखिलेश-राजभर को लगा मुसलमान उनका क़ैदी है, आँख बंद करके एक तरफ़ा वोट देगा। इंशा’अल्लाह इस बार भाजपा को हराएँगे और ग़ुरूर में डूबी सपा को भी सबक़ सिखाएँगे। बाक़ी सपा के ‘मुस्लिम चेहरे’ दरी बिछाओ आंदोलन में लगे रहें।

दूसरी ओर सपा जानती है के अति-पिछड़े समाज के भाई ऐसा अपमान नहीं सहेंगे। वैसे कई मुसलमान बिरादरियाँ भी अति-पिछड़ों में गिनी जाती हैं, लेकिन अखिलेश समझ रहे हैं के उन्हें सामाजिक न्याय की ज़रूरत नहीं है। मुशायरों से उनका पेट भर लिया जाएगा।

मजलिस की आवाज व दबाव के आगे दिल्ली सरकार को झुकना पड़ा, मुशायरा कराना पड़ा जश्न ए जम्हूरियत का 23 जनवरी को होने वाला मुशायरा 31 जनवरी को हो रहा है । देर आयद दुरुस्त आयद यह ढोंगी सरकार यह भी बताए कि उर्दू डेस्क की बहाली व उर्दू एकेडमी की 27 वैकेंसी कब भरी जाएंगी?

By. Priyanshi Singh

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store