Aligarh में शूट होगी वेब सीरीज Sarkari Damad , मुम्बई के कलाकारों के साथ अलीगढ़ के कलाकार भी रहेंगे शामिल
अलीगढ़ में पहली बार मुंबई के कलाकारों द्वारा वेब सीरीज की शूटिंग की जा रही है इसके डायरेक्टर संतोष शिवम है जो मुंबई के जाने-माने कलाकारों को अलीगढ़ की सरज़मी पर ला रहे हैं।
अलीगढ़ में शूट होने जा रही वेब सीरीज सरकारी दामाद को लेकर आज अलीगढ़ के मसूदाबाद बस स्टैंड के पास दा न्यू एवेन्यू होटल में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें नागिन सीरियल की निकिता शर्मा, निमकी मुखिया सीरियल की सानिया नोराइन, साइना नेहवाल बायोपिक में परिनीति चोपड़ा के साथ मुख्य कलाकार रहे ईशान नक़वी, रक्त चरित्र से शैलेंद्र श्रीवास्तव, मानवीर चौधरी उपस्थित रहे। इस वेव सीरीज़ मे अलीगढ़ के कई उभरते कलाकारों अनिता सहगल, अर्चना फौजदार, हितेन्दर दीक्षित, नदीम खान, संजय पूरुष आदि को भी अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका दिया गया है।
एसिस्टेंट डायरेक्टर सन्तोष शिवंम ने यमला पगला और डायरेक्टर ड्रीमकेचर आदि कई फिल्मों का डायरेक्शन किया है ये अलीगढ़ के लिये गर्व का विषय है कि अलीगढ़ स्मार्ट सिटी के साथ फ़िल्म सिटी भी बनता जा रहा है। इसके प्रोड्यूसर दिनेश चौधरी और विद्या राज पटनाकर है।
अलीगढ़ से पत्रकार भूपेंद्र सिंह की रिपोर्ट।