बसपा की चुप्पी पर यह क्या कह गईं प्रियंका गांधी

Uttarpradesh| उत्तरप्रदेश चुनाव में चुप्पी साधे मायवती पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने तंज कसते हुए कहा है मुझे समझ नहीं आ रहा बहन जी चुप क्यों है और बसपा चुनाव में अपनी सक्रियता क्यों नहीं दिखा रही है।

पांच छः महीने पहले जब हम बसपा का ज़िक्र करते थे तब हमें लगता था की उनकी पार्टी सक्रिय नहीं है लेकिन आज उनकी चुप्पी कुछ और ही कह रही है। न्यूज़ एजेंसी एनआईए का साथ हुए एक साक्षात्कार में प्रियंका ने कहा, हम सभी देख रहे हैं की बसपा बहुत शांत है हमे यह तो नहीं पता इसके पीछे क्या कारण है लेकिन बसपा की चुप्पी से हम यह अनुमान लगा सकते हैं की शायद उसपर भाजपा सरकार दबाव बना रही हो।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया की बसपा का यह रूप महज उत्तरप्रदेश में देंखने को मिल रहा है क्योंकि असम गोवा और बाकी जगहों पर उनकी ओर से प्रचार प्रसार जारी है।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store