दिल्ली| मुस्लिम नेता व एआईएमआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी के काफिले पर कल ताबड़ तोड़ फायरिंग की गई थी जिसको लेकर आज ओवैसी ने संसद में अपना बयान दिया। ओवैसी ने अपने बयान में कहा, देश मे नफरत फैली हुई है इसे खत्म कीजिए क्योंकि यह आपकी जिम्मेदारी है। इसके साथ ही उन्होंने सबके लिए एक सवाल ही छोड़ा।
उन्होंने सवाल करते हुए कहा आखिर वो कौन है जिसने एक नव युवक को भड़काया। हम नफरत के बदले नफरत नहीं परोसेंगे क्योंकि हम मोहब्बत में विश्वास रखते हैं। हम नफरत का जवाब मोहब्बत से देंगे। वहीं यूपी चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा, इस नफरत को यूपी की आवाम देख रही है वह इसका जवाब वोट देकर देगी।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा, मुझे जेड प्लस सुरक्षा नहीं चाहिए क्योंकि मैंने अपना राजनीतिक करियर 1995 से आरंभ किया। इसलिए हमें अब ए केटागरी का शहरी बना दीजिए क्योंकि अभी गरीबों की जान बचाना आवश्यक है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को रोके जाने का मामला सामने आया था तब भी मैने कहा था यह गलत है इसे रोके जाने की आवश्यकता है और मैं अब भी यही कह रहा हूँ यह नफरत की राजनीति गलत है इसे रोके जाने की आवश्यकता है।
By. Priyanshi Singh