उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश में आजकल सियासत के बादल तेजी से गड़गड़ा रहे हैं। पक्ष विपक्ष के बीच तना तनी जारी है और सभी दल जनता को लुभाने के लिए अपनी रणनीति को मजबूत करने में लगे हुए हैं। इसके साथ जुबानी जंग का युद्ध गति पकड़े हुए हैं जिसमें अब लम्बे समय से चुप रही बसपा सुप्रीमो मायावती ने दस्तक दी है।
बसपा सुप्रीमो में बिना किसी का नाम लिए प्रदेश के लोगों को विपक्ष के चोचलों से जनता को अवगत कराया है और प्रदेश की अमुख समस्याओं का जिक्र करते हुए एक ट्वीट किया है। बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर कहा, भय, भ्रष्टाचार, भेदभाव व जान-माल-मजहब की असुरक्षा अर्थात् यूपी की बदतर कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी व लाखों पलायन आदि विशाल आबादी वाले इस राज्य की सबसे बड़ी समस्याएं हैं, जो लगातार बढ़ती ही जा रही हैं एवं लोगों में कुण्ठा पैदा कर रही हैं तथा समाज व प्रदेश पिछड़ रहा है, यह अति-दुःखद है ।
1. भय, भ्रष्टाचार, भेदभाव व जान-माल-मजहब की असुरक्षा अर्थात् यूपी की बदतर कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी व लाखों पलायन आदि विशाल आबादी वाले इस राज्य की सबसे बड़ी समस्याएं हैं, जो लगातार बढ़ती ही जा रही हैं एवं लोगों में कुण्ठा पैदा कर रही हैं तथा समाज व प्रदेश पिछड़ रहा है, अति-दुःखद।
— Mayawati (@Mayawati) January 24, 2022
इतना ही नहीं उन्होंने एक अन्य ट्वीट कर अपनी सरकार के दौरान हुए कामो का ज़िक्र किया और कहा, यूपी में बीएसपी की रही सरकार में लगभग ढाई लाख गरीब परिवारों को बुनियादी सुविधाएं-युक्त आवास उपलब्ध कराया व करीब 15-20 लाख मकानों की तैयारी चल रही थी, किन्तु सरकार बदलने के कारण यह कार्य अधूरा रह गया, जिसे ही भाजपा भुनाने का प्रयास कर रही है। इन्होंने अपना क्या किया?
2. यूपी में बीएसपी की रही सरकार में लगभग ढाई लाख गरीब परिवारों को बुनियादी सुविधाएं-युक्त आवास उपलब्ध कराया व करीब 15-20 लाख मकानों की तैयारी चल रही थी, किन्तु सरकार बदलने के कारण यह कार्य अधूरा रह गया, जिसे ही भाजपा भुनाने का प्रयास कर रही है। इन्होंने अपना क्या किया?
— Mayawati (@Mayawati) January 24, 2022
जानकारी के लिए बता दें बसपा सुप्रीमो लम्बे अरसे से प्रदेश की राजनीति में सक्रिय भूमिका नहीं निभा रही थी। जिसको लेकर वह आय दिन विपक्ष के निशाने पर रहती है हालांकि विपक्ष के सवालों पर वह नैतिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए उनके जवाब अवश्य देती है।
By. Priyanshi Singh