NTCP-SCAM क्या है?जाने सरकार और छात्रों, दोनों का पक्ष

बिहार| बिहार में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी की परीक्षा का रिजल्ट लम्बे समय से नहीं आया है जिसको लेकर बिहार के छात्रों में आक्रोश देखने को मिला है और छात्र इसको लेकर कई राज्यों में आंदोलन कर रहे हैं।

वहीं आज इसी बात को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट गया उन्होंने ट्रेन को आग लगा दी। इस मुद्दे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि एक करोड़ 25 लाख लोगों ने लेवल-1 में एप्लाई किया, तो एक एग्जाम मुमकिन नहीं है। दोनो लेवल में तकरीबन एक करोड़ फॉर्म पड़े हैं। जिनका एग्जाम आसानी से नहीं करवाया जा सकता है।

वहीं आगे उन्होंने बताया एग्जाम के लिए एजेंसी हायर की गई है। लगभग छः माह का वक़्त लगेगा और दिसम्बर में यह एग्जाम होगा।

RRB-NTPC परीक्षा में धांधली को लेकर आक्रोशित छात्रों का गुस्सा रेलवे स्टेशन और ट्रेनों पर बरसा। गया में बुधवार को कुछ घंटों के अंतराल पर छात्रों द्वारा दो बार ट्रेन की बोगियों में आग लगा दी गई। पहले एक बोगी में आग लगाई गई उसके बाद; कुछ घंटे बाद, तीन और बोगियों को आग के हवाले कर दिया गया। साथ ही श्रमजीवी एक्सप्रेस पर पथराव की घटना भी सामने आई है।

छात्रों के गुस्से के चलते रद्द की गई ट्रेने-

छात्रों के गुस्से को देखते हुए बुधवार को मंत्रालय द्वारा, गया पटना के बीच चलने वाली 12 पैसेंजर ट्रेनों सहित कुल 14 ट्रेनों का परिचालन रोका गया।

जाने रेल मंत्री का पूरा बयान-

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव इसी बीच मीडिया के सामने आए और छात्रों से शांति की अपील की।उन्होंने कहा कि ‘परीक्षा से संबंधित कोई शिकायत नहीं है। सरकार और रेलवे बोर्ड इस मुद्दे पर काफी सावधानी से काम कर रहा है।’

रेलवे नही है लोगों की निजी संपत्ति : रेल मंत्री

आगजनी की घटना पर रेल मंत्री ने कहा कि ये रेलवे की संपत्ति लोगों की ही संपत्ति है तो उसे सुरक्षित कीजिए।

रेल मंत्री ने छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि एनटीपीसी और ग्रुप-D भर्ती में कुल एक लाख 40 हजार वैकेंसी हैं लेकिन आवेदन एक करोड़ से ज्यादा आ गए हैं। इसलिए बोर्ड अपने स्तर पर कार्य कर रहा है उन्होंने छात्रों से धैर्य रखने को कहा।

वैष्णव ने आगे कहा कि परीक्षा को लेकर कोई शिकायत नहीं है। आगजनी को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं, निष्पक्ष जांच होगी। रेलवे लोगों की ही संपत्ति है इसलिए इसे सुरक्षित रखना सभी का कर्तव्य है।

 

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store