उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश में जारी सियासी रण के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को घेरा है। उन्होंने पंजाबियों का जिक्र करते हुए कहा, पंजाबियत वह भावना है जो सिर्फ भगवान के सम्मुख झुकती है। उन्होंने मोदी को इंगित करते हुए कहा, आपके सम्मुख अभी तक जितने भी राजनीतिक दल आए उनमें से एक तो अपने उद्योगपति मित्रों के आगे झुक गया।
उन्होंने आगे कहा, कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पठानकोट पहुंचे वहां वह किसानों से मिलने हेतु 5- 6 किलों मीटर की यात्रा नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने किसानों को दिल्ली की सीमा पर एक वर्ष तक खड़ा रखा। उन्होंने अपने कार्यकाल में अमेरिका कनाडा और विदेश की यात्रा की अपने लिए 2 चॉपर खरीदे जिनकी कीमत 16,000 करोड़ है। लेकिन वह देश के लिए कुछ नहीं कर पाए।
उन्होंने न तो गन्ना किसानों का बकाया भुगतान चुकाया और न ही वह किसानों से मिले। बल्कि हद तब हो गई जब उनके मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल दिया। वही अब यूपी चुनाव के दौरान उसकी रिहाई भी हो गई है। वही अगर हम दिल्ली सीएम की बात करे तो मोदी और यह आरएसएस से ही निकले हैं यह बड़े मिया छोटे मिया है।
By. Priyanshi Singh