आजमगढ़ भाजपा सांसद निरहुआ खिरिया बाग की माताओं बहनों से क्यों रहे हैं भाग?

भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ से कप्तानगंज, आजमगढ़ में मिलने गए किसानों मजदूरों को भाजपा नेताओं और पुलिस ने मिलने से रोककर अन्नदाता का अपमान किया.

किसान नेता राजीव यादव ने कहा कि आजमगढ़ सदर सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ से पत्रकारों द्वारा महंगाई का सवाल पूछे जाने पर यह कहना कि हिंदुस्तान से बाहर जाना चाहिए पत्रकार की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है. पत्रकारों को अब निरहुआ की शिक्षा की जरूरत नहीं है. निरहुआ को सूटिंग और सेटिंग से फुरसत हो तो वह आम आदमी का दर्द जानें. निरहुआ ने इससे पहले भी आजमगढ़ के लोगों को मनबढ़ बोलते हुए ऊपर पहुंचाने, घुटना तोड़ देने और जेल में डालने का धमकी भरा बयान दिया था. निरहुआ भूल जाते हैं आजमगढ़ उनका संसदीय क्षेत्र है कोई फिल्म स्टूडियो नहीं है. उन्हें हीरोबाजी डॉयलागबाजी न कर गंभीरता से रहने की जरूरत है.

राजीव यादव ने कहा कि किसान मजदूर कप्तानगंज में आ रहे हैं सांसद दिनेश लाल यादव, निरहुआ से मिलने के लिए गए वहां भाजपा नेताओं और पुलिस ने मिलने से रोककर अन्नदाता का अपमान किया. जिस तरह वहां माताएं बहनें गईं थीं और निरहुआ ने मुलाकात नहीं की उससे साफ है की खिरिया बाग में जिन मांगों के साथ चार महीने से धरना चल रहा है उसका भाजपा सांसद के पास कोई जवाब नहीं है.

आगे राजीव ने कहा कि दिनेश लाल यादव निरहुआ कह रहे हैं कि वह महराज जी से मिले तो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को आगे नहीं बढ़ाने और रोकने की बात कही है. ऐसे में सवाल है कि मुख्यमंत्री अगर किसानों मजदूरों की मांग मान लिए हैं तो अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट न बनाने का शासनादेश भी दिया होगा क्योंकि सरकार मौखिक तौर पर नहीं चलती. ऐसे में निरहू आजमगढ़ अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम पर हवाई पट्टी विस्तारीकरण परियोजना को रद्द करने का शासनादेश सार्वजनिक करें. अगर शासनादेश नहीं है तो झूठ बोलने का कारोबार आजमगढ़ में बंद करें. आजमगढ़ के लोग पढ़े-लिखे समझदार लोग हैं और इस तरह के झूठे बयान में आने वाले नहीं हैं. जब तक लिखित रूप में यह नहीं दिया जाता है कि आजमगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नाम पर हवाई पट्टी के विस्तारीकरण की जो योजना है उसे रद्द नहीं किया जाता तब तक माताएं बहनें किसान मजदूर में संघर्ष करते रहेंगे.

निरहुआ को शर्म आनी चाहिए जो उन्होंने बोला कि किसान राजनीति के शिकार हैं. 23 से अधिक किसान शहीद हो चुके हैं और भाजपा सांसद को राजनीतिक दिख रही है. चार महीने से धरना चल रहा है और निरहुआ एक भी दिन किसानों मजदूरों से मिलने खिरिया बाग नहीं आए. निरहुआ जो कह रहे हैं कि एयरपोर्ट सरकार चाहेगी बनाएगी, नहीं बनाएगी उन्हें जानना चाहिए की यह देश किसी पार्टी का नहीं है यह देश जनता का है और जनता तय करेगी उसको एयरपोर्ट की जरूरत है कि नहीं है. निरहुआ और भाजपा सरकार को यह समझना लेना चाहिए की किसान और मजदूर इस देश को बनाता है और वह तय करेगा देश का भविष्य.

निरहुआ यह बताएं कि आगामी 13 तारीख से चलने वाले सत्र में क्या वह चार महीने से अधिक समय से धरने पर बैठे किसानों मजदूरों की आवाज सदन में उठाएंगे.

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store